
गुड़गांव
युवा नशे से दूर रहें। शिक्षा के साथ-साथ खेलों पर भी विशेष ध्यान दें। नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा जीवन प्रभावित होता है। उसकी इस आदत से न केवल उसका जीवन बर्बाद हो जाता है, अपितु पूरे परिवार पर ही इसका कुप्रभाव पड़ता है। यह कहना है प्रदेश के सुप्रसिद्ध गायक विक्की काजला का, जो उन्होंने सैक्टर 17 स्थित सुखराली में एक प्रतिष्ठान का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम में शामिल लोगों से कही।
उनका कहना है कि आज पूरा विश्व कोरोना महामारी के प्रकोप से जूझ रहा है। जिस व्यक्ति की इम्युनिटी पॉवर कम है, उस पर कोरोना का अधिक असर हो रहा है। यदि इम्युनिटी पॉवर शक्तिशाली है तो किसी भी बीमारी से लड़ा जा सकता है। वैसे तो बीमारी उसके पास ही नहीं फटकेगी। उन्होंने युवाओं से कहा है कि अपनी सोच सकारात्मक रखें। जीवन में नकारात्मकता को आने ही न दें, तभी देश व समाज उन्नति कर सकेगा। उन्होंने आमजनों से भी आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा व संस्कार दें, ताकि वे एक अच्छे नागरिक बन सकें। इस अवसर पर महारौली 360 के प्रधान गोवर्धन, ईश्वर सिंह गुलिया, करण, नवीन मेहलान, पूनम दहिया, रीना, आर्यन, प्रवीण गुलिया सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति भी शामिल रहे।
—–दिनेश कुमार —–