आजकल की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में हम काफी उलझ चुके है और हँसना भूल गये है जबकि कभी हमारा मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है लेकिन हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
टीचर- बच्चों बताओ 1 और 1 कितने हुए? पप्पू- 2 ,टीचर- शाबाश अब 2 से 3 करने हों तो?
पप्पू- विवाह कर दो ,टीचर- और 1 और 1 ग्यारह करने हो तो? पप्पू- तो निकाह कर दो
टीचर बेहोश.
लड़की :– मैं पागल हूँ क्या इतनी देर से फोन कर रही हूँ…!!
लड़का :– अरे वो मैं… लड़की :– क्या मैं मैं …बोलो क्या काम कर रहे थे इतनी देर से?
लड़का :– अरे मैं फेसबुक पर तुम्हारी फोटो लाइक कर रहा था.
लड़की :– वाओ सो क्यूट जानू , चलो कर लो मैं थोड़ी देर बाद तुम्हे कॉल करती हूँ.
पिता बेटे पर गुस्सा करते हुए.. पिता- एक काम ढंग से नहीं होता तुझसे.
तुम्हें पुदीना लाने के लिए कहा था और तुम ये धनिया ले आए.
तुझ जैसे बेवकूफ को तो घर से निकाल देना चाहिए. बेटा- पापा चलो इकट्ठे ही चलते हैं
पिता- क्यों? बेटा- क्योंकि मम्मी कह रही थी कि ये मेथी है.
एक आदमी अपनी पड़ोसी से चारपाई लेने गया. आदमी- भाईसाहब आपके पास एक एक्स्ट्रा चारपाई है?
वो क्या है न कि हमारे यहां कुछ मेहमान आये हैं. पडोसी- हमारे पास केवल दो चारपाई है.
एक चारपाई पर मैं और मेरे पापा सोते हैं, और एक पर मेरी बीवी और मेरी मां सोती है.
पड़ोसी- भाईसाब नहीं देना है तो मत दो, लेकिन ढंग से सोना तो सिख लो.
पप्पू घूमने के लिए घर से बाहर जा रहा था. रास्ते में उस पर एक चिड़िया ने बीठ कर दी.
पप्पू: भगवान का लाख लाख शुक्र है, कि उसने गाय और भैंसों को उड़ना नहीं सिखाया.
गर्लफ्रेंड : बेबी? बॉयफ्रेंड : या डिअर
गर्लफ्रेंड : तुम हमेशा से मेरे साथ थे, जब मेरा वो भयानक एक्सीडेंट हुआ तब भी,
जब मेरे पाचवे सेमेस्टर में 3 सब्जेक्ट में जीरो आए थे तब भी,
जब मुझे किडनी में पथरी हुई थी तब भी, और जब मुझे पापा ने गुस्से में घर से निकाल दिया था तब भी..
बॉयफ्रेंड : Aaawww love you ba और में हमेशा तुम्हारे साथ रहूँगा
गर्लफ्रेंड: अरे नई रे मेरे को लग रहा है की शायद तू ही पनोती है.
एक बार पप्पू ने घड़ी बनाने वाले से पूछा, “इस घड़ी को ठीक करने का क्या लोगे?”
घड़ीवाला- जितनी कीमत है, उसका आधा दे देना ,अगले दिन जब घड़ीवाले ने पप्पू से जब अपना मेहनताना मांगा
तो पप्पू ने उसे दो थप्पड़ मार दिए. घड़ीवाला- यह क्या किया तुमने?
पप्पू- कुछ नहीं, जब मैंने घड़ी लेने की जिद की थी तो ,पिताजी ने मुझे चार थप्पड़ मारे थे.