उन्नाव-इंसानियत अभी भी जिंदा है यह कर दिखाया है शहर कोतवाली क्षेत्र के डीह ग्राम सभा के ग्राम बेनीगंज के व्यापारी और समाज सेवी संतोष साहू गंगा खेड़ा गांव के निवासी बच्चू लाल उर्फ कबाड़ी बाबा ललऊ खेड़ा निवासी जितेंद्र यादव(युवा कमेटी ललउ खेड़ा के सदस्य)योगेंद्र गौतम पत्रकार की मेहनत रंग लाई जिन्होंने शहर कोतवाली क्षेत्र के पी 0डी0 नगर स्थित बीएसनल आफिस के पीछे वाली गली में रहने वाले श्रमिक अशोक पत्नी सीमा की 5 वर्षीय पुत्री जो कि मानसिक रूप से कमजोर है
वह पीडी नगर से अकेले घूमते -2 अमोल रेस्टारेंट के मालिक समाजसेवी राजकिशोर चौरसिया के घर के सामने आकर खड़ी हुई हो गई। अमोल रेस्टारेंट के मालिक समाजसेवी राजकिशोर चौरसिया के घर पर अवश्य कार्य से घर समाजसेवी संतोष साहू और ललऊ खेड़ा युवा कमेटी के सदस्य जितेंद्र यादव आए हुए थे उन्होंने बच्ची को लावारिश हालात में खड़ा देखकर बच्ची से उसका नाम पूछा तो बच्ची अपना नाम नहीं बता सकी और अपने माता पिता का नाम पूछने पर काफी देर बाद माँ का नाम सीमा और पिता का नाम अशोक बताया घर का पता पूछने पर वह कुछ न बोली। जिसके बाद बच्ची को खाने की वस्तुएं दी गई ताकि वह घर का पता बता सके।
लेकिन वह कुछ नही बोली ।करीब आधा घण्टा बीत जाने तक जब कोई बच्ची के पास नही आया तो लोगो मे बच्ची को लेकर कौहतूल का मुद्दा बन गया । बच्ची के लावारिश हालत में मिलने की सूचना पर पहुचे पत्रकार योगेंद्र गौतम, समाजसेवी सन्तोष साहू , जितेंद्र यादव, राजू ने ललऊ खेड़ा चौकी में तैनात दीवान को घटना की जानकारी दी तो चौकी के दीवान ने इलाकाई लोगो से बच्ची के पहचान के लिए सोशल मीडिया के जरिये फ़ोटो प्रसारित करने के लिए लोगो से अपील किया और महिला थाना को सूचित करने की बात कही ।
लेकिन उसी समय देवदूत बनकर आये ग्राम सभा डीह के ग्राम गंगा खेड़ा निवासी बच्चू लाल उर्फ कबाड़ी बाबा ने बच्ची को शहर कोतवाली क्षेत्र के पीडी नगर स्थित बीएसनल टेलीफोन एक्सेंज के पास रहने की बात बताई । जिस पर समाजसेवी सन्तोष साहू , जितेंद्र यादव, राजू, बच्चू लाल उर्फ कबाड़ी बाबा , पत्रकार योगेंद्र गौतम ने बच्ची को सकुशल उसके घर पहुँचा दिया जिसको देखकर बच्ची की माँ बहुत खुश हुई और बताया कि वह 2 घण्टे से बच्ची को ढूढ़ रही थी। जिस पर पत्रकार योगेंद्र गौतम ने बच्ची की माँ को डांटते हुए बच्चो को ध्यान से रखने की बात कही ताकि कही वह भटक न सके।