पंचायत भवन निर्माण के लिए खोदी जा रही नीव में निकला खजाना, देखकर लोगो ने उड़ गए होश

 उन्नाव।आसीवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत पंचायत भवन निर्माण के लिए हो रही नीव खुदाई में निकला चाँदी व ताँबे के सिक्कों से भरा घड़ा मजदूर उठा ले गए घर प्रधान पति ने पुलिस को सूचना दी है।


थाना क्षेत्र के गांव कन्हऊ में पंचायत भवन के निर्माण के लिए मनरेगा मजदूरों द्वारा नींव खुदाई का कार्य चल रहा था जिसमें मनरेगा के तहत हीरालाल, अमन,कार्तिकेय, सोनू,लखपति, दीपू,अवधेश, सुनील, तेजपाल, डल्ला सहित दस मजदूर कार्य कर रहे थे प्रधान पति सुभाष गौतम व ग्राम पंचायत विकास अधिकारी आशीष कुमार भी कार्यस्थल पर मौजूद थे नींव खुदाई चल रही थी कि हीरालाल को खुदाई करते समय फावड़े के नीचे मिट्टी का घड़ा दिखाई पड़ा तो साथ में काम कर रहे अपने पिता डल्ला को आवाज देकर बुलाया तो साथ में सभी मजदूर पहुंच गये सिक्कों से भरा घड़ा देख सबके होश उड़ गए और सभी मजदूरों में आपस में छीना झपटी करने लगे वहीं पेड़ की छाया में मौजूद प्रधान पति ने पूछा क्या है तबतक डल्ला उस घड़े को अगौछे में बाँध कर अपने घर उठा ले गया देखते ही देखते यह खबर आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते गांव कन्हऊ में आसपास के क्षेत्र से लोग पहुंचने पहुंचने लगे तो प्रधान पति ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची आसीवन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और सभी मजदूरों की तलाश कर रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें