बांगरमऊ /उन्नाव ।कटरा- बिल्हौर मार्ग पर आज प्रातः अनियंत्रित डीसीएम ट्रक नानामऊ गंगा पुल की रेलिंग तोड़कर नदी की बीच धारा में समा गया। चालक ने किसी तरह ट्रक से पुल पर कूदकर अपनी जान बचाई। फिर भी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 112 डायल बिल्हौर पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जनपद फर्रुखाबाद के थाना मोहम्मदाबाद अंतर्गत ग्राम नगला बहादुर निवासी धीरेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार डीसीएम ट्रक चालक है। वह आज ट्रक में लोहे का कबाड़ लादकर जिला बाराबंकी जा रहा था। चालक ट्रक लेकर आज प्रातः ज्यों ही बिल्हौर मार्ग पर स्थित नानामऊ गंगा पुल पर पहुंचा। तभी अचानक चालक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए गंगा नदी की बीच धारा में जा गिरा।
हादसे को भांप कर चालक ट्रक से पुल पर कूद पड़ा। जिससे उसकी जान बच गई। लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा होते देख पुल के किनारे पर मौजूद ग्रामीण दौड़े और डायल 112 बिल्हौर पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन घायल चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिल्हौर में भर्ती कराया। मौजूदा समय में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा चल रहा है। इसीलिए अभी तक ट्रक का कोई पता नहीं चल सका है। चालक धीरेंद्र कुमार ने बताया कि उसके अलावा ट्रक के केबिन में अन्य कोई यात्री नहीं सवार था।Attachments area