सलमान खान को जब मांगनी पड़ी सुनील शेट्टी से माफी, वजह थी वो पाकिस्तानी लड़की !

सुनील शेट्टी का एक समय बॉलीवुड में काफी दबदबा रहा है. यहाँ तक बॉलीवुड के बाप माने जाने वाले सलमान खान और संजय दत्त भी अन्ना से डरते थे. आज के एपिसोड में हम आपको बताएंगे की क्यों एक बार सलमान खान को अन्ना से हाथ जोड़ कर माफी मांगनी पड़ गयी थी. साथ ही आपको सुनील शेट्टी और अजय देवगन के झगडे के बारे में भी बताएंगे. तो आइये जानते हैं कि क्यों सलमान खान को अन्ना से माफी मांगनी पड़ी थी..

सुनील शेट्टी अपनी पहली ही फिल्म ‘बलवान’ से स्टार बन चुके थे लेकिन इस कामयाबी को एक फ्लूक के तौर पर ही देखा जा रहा था. इसी बीच शेट्टी को एक फिल्म सोमी अली के साथ ऑफर हुई लेकिन सोमी ने ये कहते हुए इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया की वो नए एक्टर्स के साथ काम नहीं करती. हालाँकि तब तक सोमी अली भी कोई स्टार नहीं थी और ना ही उनकी कोई फिल्म रिलीज हुई थी. उनकी एक मात्र पहचान यही थी की वो सलमान खान की गर्लफ्रेंड है.

जाहिर है अन्ना को ये बात काफी बुरी लगी लेकिन वो मन मसोस कर रह गए. इधर सलमान खान सोमी अली के करियर को पटरी पर लाने की ताबड़तोड़ कोशिशों में जुटे हुए थे लेकिन ये कोशिशें रंग नहीं ला रही थी. अपनी इस हालत के कारण सोमी काफी परेशान थी.1994 में निर्माता अशोक होंडा ने सोमी को अपनी फिल्म ‘अंत’ में कास्ट किया. होंडा इस फिल्म में हीरो के रूप में सुनील शेट्टी को लेना चाहते थे.

लेकिन जब होंडा इस ऑफर के साथ शेट्टी के पास पहुंचे और शेट्टी ने जब सोमी अली का नाम सुना तो उन्होंने फिल्म में काम करने साफ़ इनकार कर दिया. उन्हें सोमी अली का पुराना कमेन्ट याद था. होंडा शेट्टी को ही हीरो लेना चाहते थे क्योंकि तब शेट्टी का सितारा बुलंदियों पर था और सोमी अली ने अब तक सिल्वर स्क्रीन का मुंह भी नहीं देखा था. इसलिए होंडा ने सोमी को फिल्म से निकालने की तैयारी शुरू कर दी.

जब ये खबर सोमी के पास पहुँची तो वो परेशान हो गयी और उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड सलमान खान से इसका जिक्र किया. सोमी की खातिर एक दिन सलमान अन्ना के घर पहुंचे और उन्होंने हाथ जोड़कर सोमी के व्यवहार के लिए माफी मांगी. तब कहीं जाकर अन्ना सोमी के साथ काम करने के लिए तैयार हुए. खैर.. ये फिल्म हिट रही और इसके साथ ही सोमी ने भी बॉलीवुड में अपनी सफल शुरुआत की.

खबरें और भी हैं...