यूपी में कोरोना के रेकॉर्ड 6193 नए केस, लखनऊ में मरने वालों का आंकड़ा 400 पार

लखनऊ
उत्तर प्रदेश कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने अब डराना शुरू कर दिया है, प्रदेश में शुक्रवार को 6193 नए पॉजिटिव केस आए हैं। सितंबर में इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आने का यह पहला मामला है। इससे पहले 30 अगस्त को कोरोना के 6233 नए केस आए थे, जो एक दिन में मिले केस की सर्वाधिक संख्या थी। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब बढ़कर दो लाख 53 हजार 175 हो गई है। प्रदेश में इन संक्रमितों में एक लाख 90 हजार 818 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं प्रदेश में अभी भी रिकवरी रेट 75.37 प्रतिशत है।

अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6193 नये मामले सामने आये हैं। इस समय संक्रमित मरीजों की संख्या 58,595 है जबकि 1,90,818 मरीज ठीक हो चुके हैं।

राजधानी में नहीं थम रहा कहर
वहीं कोरोना वायरस राजधानी लखनऊ में लगातार घातक रुख अख्तियार करता जा रहा है। लखनऊ में शुक्रवार को जारी आंकड़े के मुताबिक कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 400 पार हो गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 8 हजार के पार पहुंच चुकी है। बता दें कि लखनऊ जिला जेल में सजा काट रहे 38 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

सीएम ने जेलों में अधिक सतर्कता बरतने के दिए निर्देश
वहीं अपर मुख्य सचिव सूचना (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि लखनऊ, कानपुर नगर, वाराणसी, प्रयागराज तथा गोरखपुर में कोरना के संक्रमण को रोकने के लिए विशेष प्रयास किए जाएं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि जेलों में कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। जेल के कर्मचारियों की भी नियमित जांच की जाए और कैदियों को जेल भेजने से पहले अस्थायी जेलों में रखा जाए।3 हजार से अधिक लोगों की गई जान

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि राज्य में अभी तक 1 लाख 15 हजार 194 लोग होम आइसोलेशन में गए, जिनमें से 85 हजार 110 की समय अवधि खत्म हो चुकी है। प्रसाद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 3762 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है और केस फैटालिटी रेट 1.48 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से कम है।

खबरें और भी हैं...