पद संभालते ही पीड़ित की आवाज बनी एबीकेएम (2150)

🔹कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष ने पीड़ित को न्याय दिलाने का उठाया बीड़ा

🔹दिव्यांग मृतक प्रमोद श्रीवास्तव के परिवार को न्याय दिलाने के लिए डीजीपी को भेजा प्रार्थना पत्र

🔹जिलाध्यक्ष बनने के बाद भगवान चित्रगुप्त मन्दिर पहुंचकर लिया आशीर्वाद

बहराइच। जिले में एक तरफ कोविड का कहर तो दूसरी ओर जिला बाढ़ की विभीषिका से जूझ रहा है।वही इससे इतर  शहर के कई डॉक्टर आपदा को अवसर में बदलने का अवसर खोज रहे है।विगत दिनों शहर के तीन डॉक्टरों के नर्सिंग होम पर गलत ऑपेरशन, गलत इंजेक्शन व मरीज की मौत के बाद आयुष्मान योजना का धन हड़पने का आरोप मरीज लगा चुके है।वही दो डॉक्टरों पर धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है लेकिन कार्यवाही अभी तक सिफर है।इन सबके बावजूद शहर के सर्जन डॉ. सर्वेश शुक्ला ने एक दिव्यांग युवक के पथरी का लापरवाही से इलाज करने के बाद लखनऊ में इलाज के दौरान दिव्यांग युवक की मौत हो गयी।दिव्यांग मृतक प्रमोद श्रीवास्तव की मौत का प्रकरण कायस्थ समाज के सचिन श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव व अवांकित श्रीवास्तव ने पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से मुहिम की शुरुआत की।मुहिम का असर मृतप्राय पड़ी कायस्थ महासभा के कानों तक भी पहुंची।लेकिन पीड़ित की आवाज़ नक्कारखाने में तूती बनकर रह गई।इस प्रकरण में कायस्थ समाज की चुप्पी कई प्रश्नो को उजागर कर रहा था।

समाज के जागरूक युवाओं ने पिछले दिनों अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के कायस्थ वर्चुअल सम्मेलन में सर्जन डॉक्टर की लापरवाही का मुद्दा जोर शोर से उठाया था।जिसके कारण प्रमोद श्रीवास्तव की मौत हो गयी थी।इस प्रकरण का तत्काल संज्ञान लेने के बाद सुस्त अवस्था में पड़ी महासभा में नए रुधिर संचार के लिए बार के पूर्व उपाध्यक्ष अधिवक्ता व समाजसेवी कृष्ण कुमार श्रीवास्तव नन्दन को जिले की कायस्थ महासभा की जिम्मेदारी सौंपी।पद संभालते ही कायस्थ महासभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार नन्दन ने पीड़ित परिवार से मिलकर हाल चाल जाना उसके बाद विधिक कार्यवाही कराने का पीड़ित को आश्वासन दिया।इसी क्रम में एबीकेएम 2150 गुरुवार को पीड़ित की आवाज़ बनकर आगे आयी है।

जिलाध्यक्ष नन्दन ने मृतक के भाई के तहरीर को आधार बनाकर सर्जन डॉक्टर ने लापरवाही से गलत ऑपेरशन करने वाले डॉक्टर सर्वेश शुक्ला को कड़ी से कड़ी सजा व मेडिकल लाइसेंस निरस्त कराने के संबंध में साक्ष्य पीड़ित की ओर से प्रार्थना पत्र साक्ष्य सहित पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश, पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन मण्डल,पुलिस अधीक्षक बहराइच,थाना अधीक्षक कोतवाली देहात,जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी बहराइच को भेजा है।तदुपरांत नव नियुक्त जिलाध्यक्ष बनने के बाद कृष्ण कुमार ‘नन्दन’ बशीरगंज स्थित समाज के ईष्ट देव चित्रगुप्तजी भगवान के मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद ग्रहण किया।इस अवसर पर राकेश चन्द्र श्रीवास्तव, अनमोल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, अवांकित श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, लोकेश श्रीवास्तव ने मन्दिर में चित्रगुप्त जी के दर्शन कर पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए  एकजुट होने की अपील की।इसके बाद नव नियुक्त जिलाध्यक्ष ने एबीकेएम के राष्ट्रीय सभापति कुलदीप सिन्हा के आवास पर जाकर मुलाकात करके आगे की रणनीति के लिए रूपरेखा बनाई।

खबरें और भी हैं...