
– इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई के नेतृत्व में कानून व्यवस्था हुई बेहतर
मैनपुरी- एसपी अजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में दन्नाहार पुलिस टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया है।
दन्नाहर थाना इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक सतेन्द्र पाल सिंह ने पुलिस फोर्स के टाॅप टेन हिस्ट्रीशीटरों में शामिल इन्द्रपाल उर्फ करु पुत्र शंभूदयाल निवासी नगला छेड़ी थाना दन्नाहार को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और कारतूस बरामद किए हंै। जिसे लिखापढ़ी के बाद जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर ओमहरि बाजपेई के नेतृत्व कानून व्यवस्था हुई बेहतर
दन्नाहार थाने में जब से इंस्पेक्टर ओम हरि वाजपेई ने कार्यभार ग्रहण किया है। ग्रामीण बताते हंै कि तब से क्षेत्र की कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है। क्षेत्र के अपराधियों में खौफ पैदा कर दिया है। वहीं इंस्पेक्टर बताते हैं कि अपराधियों की जगह केवल जेल होती है। और अपराधियों को खुले हवा में सांस नहीं लेने दी जायेगी।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट










