महिला ने लगाया थानाध्यक्ष पर यौन शोषण का आरोप

*शर्मसार करने वाली घटना…*

इमरान खान
बरेली।दहेज समाज में फैलता एक ऐसा दंश जिसने कई जिंदगियां तबाह कर दी। और कई जिंदगियां मजबूरन उनकी मांगो को पूरी करने में जुटी है।ऐसा ही एक मामला बदायूं जिले के गांव दातागंज थाना क्षेत्र में देखने को मिला जहां पीड़िता न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है। इस बीच महिला ने एडीजे से शिकायत दर्ज कराई। वही महिला ने शाहजहांपुर जिले के कलान थाना क्षेत्र के थानाअध्यक्ष के खिलाफ मामलें के निपटारे को लेकर झांसा देकर यौन शोषण किये जाने का भी आरोप लगाया है।

पीड़िता के अनुसार दातागंज निवासी सोनी का विवाह 8 साल पहले पूरन लाल गुप्ता के साथ कलान थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर में हुआ था। वही दहेज की मांग पूरी ना होने पर सुसराल वालों ने विवाहिता को घर से निकाल दिया।वही पीड़िता ने बताया दहेज का मामला न्यायालय में विचाराधीन इस बीच पीड़िता अपने भरण पोषण की शिकायत को लेकर शाहजहांपुर के  कलान थाना क्षेत्र में गई थी।

इस दौरान महिला का आरोप है कि कलान थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष सुनील शर्मा ने पीड़िता से समझौता कराने के नाम पर उसका प्राइवेट नंबर ले लिया। इस दौरान पीड़िता का आरोप है थानाध्यक्ष आए दिन मोबाईल पर फोन कर अश्लील मैसेज और वीडियो कॉल पर बात कर धमकाने लगा जिसको लेकर महिला ने इसकी शिकायत कई थानों में की लेकिन जब महिला को कही से न्याय नहीं मिला तो पीड़िता न्याय की तलाश में एडीजी के दरबार में पहुंची।

खबरें और भी हैं...