दोस्तों के साथ पार्क में वर्कआउट कर रही थीं ये अभिनेत्री, कांग्रेस नेत्री पर लगाया मारपीट का आरोप-देखे VIDEO

बेंगलुरु: 

कन्नड़ एक्ट्रेस सम्युक्ता हेगड़े (Samyuktha Hegde) ने कहा है कि बेंगलुरु के एक पब्लिक पार्क में उनके और उनकी दोस्तों के साथ गाली-गलौज और मारपीट की गई. आरोप है कि कांग्रेस नेत्री कविता रेड्डी (Kavitha Reddy) की अगुवाई में यह हमला किया गया. बताया जा रहा है कि हमले की वजह एक्ट्रेस का स्पोर्ट्स ब्रा में वर्कआउट करना था. कविता रेड्डी ने आरोपों से इंकार किया है. उनका कहना है कि सम्युक्ता और उनकी दोस्त तेज आवाज में संगीत बजा रही थीं और सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी कर रही थीं. उन्हें रोकने के दौरान झड़प हुई थी.

सम्युक्ता हेगड़े ने खुद इसका वीडियो शेयर किया है. उन्होंने बेंगलुरु पुलिस से कविता रेड्डी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. सम्युक्ता ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर भी इस घटना पर नाराजगी जाहिर की. उन्होंने लड़कियों के कपड़ों की पसंद को लेकर सवाल उठाने को लेकर कविता पर हमला बोला.

सम्युक्ता हेगड़े ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, ‘हम तीन लोग वर्कआउट कर रहे थे, तभी अचानक कविता रेड्डी वहां आईं और हम लोगों के साथ मारपीट की कोशिश की. उन्होंने कहा कि हमारे कपड़े गलत हैं और हम लोग वर्कआउट के बजाय कैबरे कर रहे थे. जब हम लोग वहां पुलिस का इंतजार कर रहे थे तो वहां मौजूद कुछ लोग जो कविता को जानते थे, उनका समर्थन करने लगे. उन्होंने मोरल पुलिसिंग शुरू कर दी और कहने लगे कि क्या हमारी संस्कृति में स्पोर्ट्स ब्रा पहनना लिखा है. कविता के जानने वाले करीब 10 लोग वहां आए और उन्होंने हमें धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि वो हमारा करियर खत्म कर देंगे और पुलिस वहां खड़ी होकर देखती रही.’

https://twitter.com/KavithaReddy16/status/1302172929132826625?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1302172929132826625%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Findia%2Fsamyuktha-hegde-and-her-friends-were-abused-attacked-for-working-out-in-sports-bra-bengaluru-2291000

वही कविता रेड्डी ने एक्ट्रेस के आरोपों से इंकार किया है. एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘वो लोग पार्क में तेज आवाज में गाना बजा रहे थे और डांस कर रहे थे. गार्ड जब उन्हें रोकने गया तो उन लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की. मैं सिर्फ चाहती थी कि वो लोग गार्ड से माफी मांगें.’ कविता ने इसे एक्ट्रेस का पब्लिसिटी स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि अगर वह गलत होतीं तो पार्क में मौजूद अन्य लोग उनका समर्थन क्यों करते. वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं उनकी तस्वीर ले रही थी कि इसी दौरान एक लड़की ने मुझे गाली दी. मुझे गुस्सा आ गया. मुझे भड़काया गया था.’

खबरें और भी हैं...