
शहजाद अंसारी
बिजनौर। नगीना पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए गैंगस्टर एक्ट में भी वांछित चल रहे 25 हजार रुपए के ईनामी बदमाश शहजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मुरारी दोहरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मोहल्ला कलालान निवासी शहजाद पुत्र समी को बीते दिन गश्त के दौरान बढ़ापुर रोड बुंदकी तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से 12 बोर का अवैध तंमचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। शहजाद गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में बीती 11 जुलाई से फरार चल रहा था तथा इस पर 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे के अनुसार शहजाद एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है इसके खिलाफ नगीना थाना में सात मुकदमे दर्ज हैं। ईनामी बदमाश शहजाद को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, उप निरीक्षक पुत्तूलाल वर्मा, उप निरीक्षक रोहित शर्मा, सिपाही अमित कुमार आदि शामिल है।










