यहाँ पर पैदा हाउ अविचित्र बालक, देखने के लिए उमड़ी ग्रामीणों की भीड़



सासनी- 5 सिंतबर। तहसील क्षेत्र के गांव गोपालपुर में एक महिला ने विचित्र बालक को जन्म दिया। जिसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड उमड पडी।
जानकारी के अनुसार गांव गोपालनगर निवासी आस मोहम्मद की पत्नी तराना बेगम को प्रसव पीडा हुई तो उसे परिजन प्रसव के लिए सासनी निजी चिकित्सालय में लेकर आए। जहां निजी चिकित्सक के यहां तराना ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया। जिसे देख कर पहले तो परिजन डर गये, मगर बाद में अल्लाह का चमत्कार मानकर बच्चे को पालने के लिए तैयार हो गये। मगर बच्चे ने पैदा होने के कुछ ही देर बाद दम तोड दिया। जिससे तराना के परिजनों में कोहराम मच गया। उधर ग्रामीणों को जब दो सिर वाले बच्चे के पैदा होने की बात पता चली तो विचित्र बालक को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड जुट गई। देर शाम परिजनों ने मृतक बालक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। विचित्र बच्चे के पैदा होने और उसकी मौत के बाद अब आस मोहम्मद के परिजनों में शोक की लहर छाई हुई है।
ापका यूनिकोड

खबरें और भी हैं...