बरेली में इनरव्हील क्लब द्वारा शिक्षकों का किया गया सम्मान

इमरान खान
बरेली। शिक्षक दिवस के अवसर पर अनामीप पब्लिक स्कूल आलोक नगर में इनरव्हील क्लब ऑफ द्वारा शिक्षकों  को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया वही क्लब की अनीता गोयल ने आभार व्यक्त करते हुए क्लब के बारे में जानकारी दी। वही वंदिता शर्मा ने  क्लब के प्रोजेक्ट की सराहना की करते हुए शिक्षकों का आभार व्यक्त कर कहा कि अपने गुरुओं का सम्मान करना चाहिए यह शुरुआत अपने घर से होती है प्रथम गुरु हमारी मां होती है उन्होंने कहा कि मां का सम्मान सर्व प्रथम गुरु का सम्मान है और उसके बाद गुरुओं का सम्मान भी उतना ही जरूरी है जितना हम अपने घर में माता पिता का करते हैं।

इस दौरान  प्रधानाचार्य शालिनी गुप्ता,रश्मि उपाध्याय,विकल्प सक्सेना,अनुपम भटनागर , जलज सक्सेना, प्रधानाचार्य अर्चना सिंह,  बबीता राय,  प्रेमा पानू , ममता सक्सेना, सीजीआर वंदिता शर्मा , चार्टर प्रेसिडेंट अनीता गोयल,  प्रेसिडेंट सुधा सक्सेना,  सेक्रेटरी रचना सक्सेना,  एमएमसी  नीरू सक्सेना,  ममता जायसवाल , अंजना सक्सेना मीडिया प्रभारी,  नंदा अग्रवाल की ओर से सम्मान किया इस बीच कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया।Attachments area

खबरें और भी हैं...