सनी देओल ने संजय दत्त को सरेआम दी थीं गालियां, वजह- संगीता !

1991 में राहुल रवैल ने सनी देओल ,संजय दत्त और संगीता बिजलानी के साथ फिल्म ‘योद्धा की शुरुआत की. सनी देओल निर्देशक राहुल रवैल के पसंदीदा एक्टर रहे हैं. जाहिर है वो अपनी फिल्मों में दुसरे एक्टर्स के मुकाबले सनी को ज्यादा तरजीह देते हैं.यही बात संजय दत्त को काफी खटक रही थी. लेकिन संजय दत्त ,सनी देओल से सीधे टकराना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने संगीता बिजलानी को मोहरा बनाया. संजय दत्त के उकसाने पर संगीता बिजलानी ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए जिससे सेट पर तनाव का माहौल पैदा हो गया.

संगीता फिल्म की स्क्रिप्ट में बदलाव की मांग करने लगी जिससे आधी बन चुकी फिल्म के निर्देशक राहुल रवैल के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. फिल्म को अधर में लटकते देख सनी देओल शांतिदूत बन कर सामने आए तो संगीता बिजलानी सनी से ही उलझ गई. जाहिर है सनी ने अपना आपा खो दिया और संगीता को जमकर गालियाँ दी. नाराज संगीता सेट छोड़कर चली गई.

राहुल रवैल जब भी शूटिंग के लिए संगीता की डेट्स मांगते वो कोई ना कोई बहाना बना देती. जब संगीता की हरकत हद से गुजरने लगी तो राहुल रवैल ने क़ानून का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया. संगीता ने डर कर राहुल रवैल को एकमुश्त डेट्स दे दी और फिल्म पूरी हुई.

बाद में जब सनी को पता चला की संगीता ने ये सारा ड्रामा संजय दत्त के उकसाने पर किया तो उन्होंने संजय दत्त को अपने काम से काम रखने की सलाह दे डाली. संजय दत्त ने इस पर कोई रिएक्ट नहीं किया और बात यहीं ख़त्म हो गई.

खबरें और भी हैं...