देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 41 लाख के पार, अभिनेता अर्जुन कपूर भी संक्रमित

अर्जुन कपूर भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रविवार को उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डालकर इस बारे में बताया और कहा कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मेरे लक्षण एसिम्प्टोमैटिक हैं। अर्जुन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट रविवार की सुबह ही आई है।

अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह व अन्‍य निखिल आडवाणी के बैनर की फिल्‍म की शूटिंग फिल्‍मसिटी में कर रहे थे। वहां भारत पाकिस्‍तान के सीमावर्ती इलाके का सेट बना हुआ है। ये विभाजन के बैकड्रॉप की लव स्‍टोरी पर बेस्‍ड फिल्‍म है।

अर्जुन की इंस्टग्राम पोस्ट

सितारों ने एहतियात के साथ शूटिंग शुरू की

कर दी हैं। उनमें अक्षय कुमार, अर्जुन कपूर, रकुल प्रीत सिंह, गुरमीत चौधरी आदि हैं। अजय देवगन अपनी फिल्‍म ‘भुज: प्राइड ऑफ इंडिया’ के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में लगे हैं। गुजरे गुरूवार से ‘रूही अफजाना’ का पैच वर्क शुरू होना था। पर इनमें से अक्षय, अजय और गुरमीत के प्रोजेक्‍ट को छोड़ दें तो ‘रूही अफजाना’ और अब अर्जुन कपूर का प्रोजेक्‍ट अफेक्‍ट होता नजर आ रहा है।

हार्दिक मेहता कोरोना पॉजिटिव

हार्दिक मेहता कोरोना पॉजिटिव थे। इसकी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। फिल्‍म के को-प्रोड्यूसर मृगदीप लांबा ने इसकी पुष्टि कर दी है। उन्‍होंने कहा, ‘गुरूवार को फिल्‍म का एक दिन का शूट बाकी था। वह पैच वर्क तो नहीं था। छोटे-छोटे जो इंजट्र्स शूट किया जाना था। उसे हमने जरा आगे पुश कर दिया है। मेहता अच्‍छे से रिकवर कर रहे हैं। क्‍वारैंटाइन हुए उन्‍हें 10 दिन हो चुके हैं।

कुछ ट्रेड पंडितों ने यह भी चेताया है कि इंडस्‍ट्री काम पर कमबैक कर रही है। कुछ मामले कोरोना के हुए हैं। पर इससे एक्‍टर या मेकर्स बिरादरी हार मानने वाली नहीं है। सब दोबारा वापसी करेंगे और कोरोना का मुंहतोड़ जवाब देंगे।

बता दे देश में कोरोना महामारी की रफ्तार बेकाबू है. भारत में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 41 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, मृतकों का आंकड़ा 71 हजार के करीब पहुंच गया है. कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होने के साथ ही संक्रमितों (Covid-19) के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर आ गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार सुबह 8 बजे तक के जारी आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 90,633 केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 1065 मरीजों की मौत हुई है. 

खबरें और भी हैं...