
रायपुर. प्रदेश (Coronavirus Update) में कोरोना संक्रमण की दर में लगातार हो रहे इजाफे ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) रविवार को एक बजे से प्रदेश में कोरोना संक्रमण, उसके उपचार की व्यवस्था और रोकथाम के उपायों की समीक्षा करने वाले हैं। बताया जा रहा है, इस बैठक में दो सप्ताह के लॉकडाउन (Lockdown in Chhattisgarh) का भी फैसला हो सकता है।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस बैठक में सभी संभाग आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, एसपी, जिला पंचायतों के सीईओ, नगर निगमों के आयुक्त और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में प्रशासन और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और मंत्री भी मौजूद रहेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस बैठक में जिलेवार अस्पतालों, कोविड सेंटर और आइसोलेशन केंद्रों में उपलब्ध और ऑक्यूपाइड बिस्तरों की संख्या, एसिंप्टोमेटिक और एसिंप्टोमेटिक मरीजों की संख्या पर बात होगी। इसके साथ ही जिलेवार प्रतिदिन औसत टेस्ट क्षमता, जांच रिपोर्ट में लगने वाले समय, रैपिड टेस्ट और आरटी पीसीआर टेस्ट की संख्या की समीक्षा होनी है।
पिछले 7 दिनों का मांगा ब्यौरा
मुख्यमंत्री ने पिछले 7 दिनों का दैनिक विवरण, रैपिड टेस्ट और आरटी-पीसीआर के परिणामों, ऑक्सीमीटर की उपलब्धता, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की उपलब्धता, कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन का पूरा विवरण भी मांगा है। बताया जा रहा है कि अधिकारियों से मिले विवरण के आधार पर मुख्यमंत्री रोकथाम के नए उपायों की घोषणा कर सकते हैं।
शनिवार को रायपुर में 878 समेत प्रदेश में 2529 कोरोना के नए मरीज मिले हैं जबकि 19 की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 356 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के लिए थोड़ी राहत की बात है कि प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों और कोविड सेंटरों में इलाज करा रहे 878 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। रायगढ़ के एसपी संतोष कुमार सिंह की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।
इसके अलावा बसना थाना प्रभारी के कोरोना पॉजिटिव आने पर थाना को सील कर दिया गया है। इसी तरह पटेवा थाने में 5 पॉजिटिव इसे भी सील कर दिया गया है। वहीं बस्तर संभाग के कमिश्नर के दो गनमैन के पॉजिटिव मिलने के बाद कमिश्नर का दफ्तर और बंगला सील कर दिया है और उनकी कोरोना जांच कराई गई है जो निगेटिव आई है।
एएसआई की कोरोना से मौत की चर्चा
राजधानी के कबीरनगर थाने में पदस्थ एएसआई उत्तरा नेताम की कोरोना से मौत हुई है। पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को देर शाम रिपोर्ट मिलने पर इसकी पुष्टि हुई। हालांकि, महकमे में पूरे दिन कोरोना से मौत की चर्चा होती रही। बताया जाता है कि 3 दिन पहले अचानक तबियत बिगडऩे पर परिजन उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए थे, जहां इलाज चल रहा था। तबियत में सुधर नहीं होने पर शुक्रवार की देर शाम उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उनकी मौत हो गई।














