पति ने लगाया पत्नी व ससुरालियों पर जमीन के लिये हत्या करने का आरोप

 3 दिन पूर्व पीड़ित की पत्नी ने दी थी थाने में पति के मित्रो के विरुद्ध अपहरण की तहरीर

घिरोर/मैनपुरी- थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर उजियारी निवासी एक व्यक्ति ने थाना घिरोर पहुँचकर पत्नी व ससुरालियों से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।


मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम हिम्मतपुर उजियारी निवासी धर्मेंद्र पुत्र जगदीश कुमार ने थाना प्रभारी पहलवान सिंह को लिखित तहरीर में बताया कि वो 2 सितंबर को अपने घर से शिकोहाबाद गया था कि पत्नी सुमन,ने अपनी माँ व भाइयों के साथ मिलकर जबरन अपहरण कर लिया व सिरसागंज के बाहुली गाँव मे एक कमरे में बन्द कर दिया रात्रि 3 बजे में जान बचाकर भाग आया व 3 दिनों से लगातार अपनी जान की सुरक्षा के लिए इधर उधर भाग रहा हूँ आज दिनांक 6 तारीख को आपके सामने आकर व्यान कर रहा हूँ मेरा मेरे मित्रो ने नही बल्कि पत्नी व ससुरालियों ने जमीन का बैनामा कराने के लिए अपहरण किया था मेरी पत्नी के द्वारा मेरे मित्रो के बिरुद्ध दी गयी तहरीर बेबुनियाद व फर्जी है। मुझे अपनी पत्नी व ससुरालियों से जान माल का खतरा है।
थाना प्रभारी पहलवान सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जाँच की जा रही है जो भी दोषी होगा उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। पीड़ित पति को सुरक्षा के लिए पुलिस निरन्तर प्रयासरत है।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...