
भारत मे जबसे राफेल लड़ाकू विमान आये हैं, तब से पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान की नींद हराम है. पाकिस्तान की हालत ये है कि उनके सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा राफेल को लेकर इतने डरे हुए हैं कि हर वक्त उसको लेकर बयानबाजी करते रहते हैं. पाकिस्तान की आवाम को बाजवा सुरक्षा की गारंटी नहीं दे पा रहे हैं. झूठ का सहारा लेकर जनता को बहलाने की कोशिश करते हैं लेकिन राफेल का डर उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है. अब बाजवा ने भारत के राफेल विमान खरीदने पर इशारों-इशारों में कहा है कि कोई नए हथियारों से पाकिस्तान को डरा नहीं सकता है.
बाजवा ने अपने बयान में पहले तो कहा कि कोई पांचवीं पीढ़ी के हथियारों से पाकिस्तान को डरा नहीं सकता. फिर बालाकोट पर भी झूठ बोल दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक को नाकाम कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमपर युद्ध थोपा गया तो ईंट का जवाब पत्थर से देंगे.
इतना ही नहीं जनरल बाजवा ने भारत पर क्षेत्रीय शांति को दांव पर लगाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान दुनिया और इस क्षेत्र में शांति चाहता है. उन्होंने भारत को गीदड़भभकी देते हुए कहा कि हमें नए हथियारों से आंखें नहीं दिखाई जा सकती हैं और न ही हमारे लिए कोई खतरा होगा.
पाकिस्तान भले ही बार-बार धमकी देता हो लेकिन हकीकत उसे भी पता है. तभी तो वह बालाकोट स्ट्राइक को लेकर इस तरह से झूठ बोल रहा है. दरअसल राफेल विमानों ने पाकिस्तान के डर को और बढ़ा दिया है.















