
पपडीदार और बदरंग होंठों पर लिपस्टिक की रंगत उभर कर नहीं आ पाती, इसके लिए जरूरी है कि होंठों को नरम और मुलायम बनाए रखें। आज हम बात करेंगे फटे होंठ कि जो देखने में तो बुरे लगते ही है साथ में होंठ फटने के बाद दर्द भी काफी होती है. होंठ फटने पर लोग लिपबॉम का इस्तेमाल करते हैं, जिससे कई बार लिप्स और भी ज्यादा खराब हो जाते हैं. लेकिन आज हम आपको कुछ नैचुरल टिप्स बताने जा रहे हैं जिसे फॉलो करके आप फटे होंठ से छुटकारा पा सकते है –
1. शहद में 2 बूंद ग्लिसरीन मिलाकर दिन में 3-4 बार होंठों पर लगाएं. ऐसा करने से होंठे फटेंगे मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे.
- गुलाब की पंखुड़ियों में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को होठों पर लगाने से होंठ का रुखा पण गायब हो जाता है. होंठ मुलायम और गुलाबी हो जाते हैं.
3. ग्रीन टी बैग को हल्के गुनगुने पानी में डुबोकर होठों पर रखें इस प्रक्रिया को 2-3 बार करने से होठों का नमी बनी रहती है.
4. सूजी में शहद की कुछ बूंदे मिलाकर होठों पर स्क्रब करें. ऐसा करने से होठों का डैड स्किन हट जाते हैं और होंठ कोमल और गुलाबी भी हो जाते हैं.
5. रात को सोने से पहले होठों पर नारियल का तेल लगाएं. ऐसा करने से आपके होठ हमेशा नैचुरल पिंक और सॉफ्ट रहेंगा.















