
ये तो आप सब जानते होंगे कि सलमान खान और संगीता बिजलानी में एक जमाने में गजब का अफेयर था. ऐसा अफेयर कि बात शादी तक पहुंच गई थी. तारीख तय हो गई थी, कार्ड छप चुके थे, कइयों तक न्योता भी पहुंच गया था. लेकिन सलमान की बेवफाई के चलते संगीता ने ऐन वक्त पर शादी से इनकार कर दिया था. बहरहाल, आज बात उस किस्से की नहीं बल्कि तब की जब संगीता के कारण जैकी श्रॉफ, सलमान खान के निशाने पर आ गए और उन्होंने जैकी का गिरेबान पकड़ लिया. आइये जानते हैं कि क्या था मामला-
80 के दशक में जैकी श्रॉफ के करियर का ग्राफ काफी तेजी से ऊपर चढ़ रहा था. परदे से बाहर जैकी की इमेज एक लवर बॉय की बन चुकी थी जिनका नाम उनके साथ काम करने वाली हर अभिनेत्री से जुड़ जाता था. सलमान खान उन दिनों संगीता बिजलानी को डेट कर रहे थे और जैकी -संगीता बिजलानी की जोड़ी को दर्शक पसंद कर रहे थे. यही वजह थी कि हर निर्माता इस जोड़ी को अपनी फिल्म में लेना चाहता था.
लेकिन कॉस्टयूम डिजाइनर एना सिंह ने जैकी के खिलाफ सलमान के कान भरने शुरू कर दिए. एना ने सलमान को बताया कि जैकी संगीता पर डोरे डालने की कोशिश कर रहे हैं. जाहिर है सलमान को भड़कना ही था. 1998 में के मुरली मनोहर राव ने सनी देओल के साथ सलमान को फिल्म ‘बंधन’ में साइन किया. इसी बीच किसी कारण से सनी देओल ने फिल्म बीच में ही छोड़ दी और उनकी जगह जैकी श्रॉफ आ गए.
जैकी की एंट्री होते ही सलमान ने फिल्म की शूटिंग करने से इनकार कर दिया जिसे लेकर जैकी और सलमान के बीच जबरदस्त तनाव पैदा हो गया. एक दिन सेट पर ही दोनों बुरी तरह उलझ गए और एक-दूसरे का गिरेबान पकड़ लिया. ऐसे हालात को संगीता ने ही सम्भाला. उन्होंने जैकी के साथ अपने रोमांस को झूठा करार देते हुए एना सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई. संगीता के हस्तक्षेप के बाद सलमान ने शूटिंग को अपनी मंजूरी दे दी.














