आबकारी मंत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह का फीता काटकर किया शुभारम्भ


मैनपुरी – आबकारी, मद्य निषेध मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने राष्ट्रीय पोषण माह अभियान का शुभारम्भ 6 माह की आयु पूर्ण कर चुकी शीतल को अपने हाथों से अन्नप्रासन के तहत खीर खिलाकर, कुपोषण से सुपोषण में आये विराट को उपहार भेंट कर किया। उन्होने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रदेश में पैदा होने वाला प्रत्येक बच्चा स्वस्थ एवं शिक्षित हो और देश, प्रदेश, समाज के सर्वागीण विकास, उत्थान में अपना योगदान दे, कुपोषण से सुपोषण की ओर केन्द्र, प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है।        

 आबकारी मंत्री ने कहा कि महिला एवं बाल विकास मत्रांलय द्वारा सितम्बर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया है, राष्ट्रीय पोषण माह, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता से सम्बन्धित जन-जागरूकता एवं जन आन्दोलन हतु एक उपयोग अवसर है।  
         जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि देश के भविष्य बच्चे सेहतमंद रहें ताकि आगे चलकर देश के विकास में अपना योगदान दे सकें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अति कुपोषित, सेम-मेम बच्चों के चिंन्हांकन का कार्य पूरी गंभीरता से किया जाए, चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराने के लिए उनके अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाए ताकि जल्द से जल्द बच्चों की सेहत सुधरे और वह कुपोषण से सुपोषण की श्रेणी में आ सकें। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकत्री, सहायिका घर-घर जाकर नवजात शिशुओं की माताओं को 6 माह तक स्तनपान कराने, 6 माह के उपरांत ऊपरी आहार पोषण युक्त खाने के साथ-साथ 2 वर्ष तक स्तनपान कराने के लिए महिलाओं को जागरूक करें।


        आबकारी मंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी ने कलैक्ट्रेट परिसर में पोषण माह शुभारम्भ के अवसर पर पुष्टाहार से बने व्यंजनों की प्रर्दशनी एवं स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा कैम्प का भी निरीक्षण किया, कलेक्ट्रेट परिसर में ही सहजन के पौधे रोपित कर किचेन गार्डन, न्यूट्री गार्डन को लेकर जन समुदाय को प्रेरित किया।


  इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर ऋषिराज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा.ए.के. पाण्डेय, जिला उद्यान अधिकारी अनीता सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द कुमार ने किया।
   मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय की रिपोर्ट

खबरें और भी हैं...