मरीज का ब्रेन ट्यूमर निकाल रहे थे सर्जन, बिजली हुई गुल तो जले मोबाइल, ये निकला ऑपरेशन का रिजल्ट !

चिली में डॉक्टरों ने मोबाइल फोन की टॉर्च जलाकर ब्रेन सर्जरी की। दरअसल, सर्जन जब एक मरीज के दिमाग से ट्यूमर निकाल रहे थे, तभी बिजली गुल हो गई। डॉक्टरों के मुताबिक, ऑपरेशन बेहद सेंसेटिव दौर में था, वहां लाइट का इंतजार नहीं किया जा सकता था। तब फौरन मोबाइल की टॉर्च का इस्तेमाल करने का फैसला किया गया। बाद में डॉक्टरों ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

डॉक्टरों ने बताया कि 34 साल के मरीज का ऑपरेशन बेहद कामयाब रहा। उधर, स्वास्थ्य अफसर अर्तुरो जुनिगा ने बताया कि जब अस्पताल की लाइट गई, तब फौरन जनरेटर का ऑटोमेटिक सिस्टम चालू नहीं हुआ। इससे अस्पताल की बिजली चालू नहीं हुई। उन्होंने बताया कि हम इस मामले की जांच कर रहे हैं।

स्वास्थ्य अफसर अर्तुरो जुनिगा ने बताया कि ऑपरेशन खत्म होने के बाद हमने परिवार के सदस्यों को इसकी जानकारी दी। इसके अलावा, अस्पताल के स्टाफ ने भी मुश्किल हालात में बेहतर काम किया।

जबकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार ने अस्पताल पर केस करने का फैसला किया। हालांकि, अभी तक पुष्टि नहीं हुई है। मरीज अभी भी इंटेनसिव केयर यूनिट में भर्ती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें