कब्र से लगातार आती महक, खोदा तो निकला कुछ ऐसा, सन्न रह गए सब

कब्रिस्तान हो या श्मशान, इनमे से कोई भी जगह एक आम इंसान के लिए किसी भयानक सपने से कम नहीं होती. ऐसे में लोग इसके पास से गुजरने से भी कतराते है. यहाँ तक कि इस तरफ जाने का सोच कर ही वो कांपने लगते है. अब इस बात को लेकर कोई कितनी भी बहस कर ले, पर सच को झुकलाया नहीं जा सकता. दरअसल आज हम कब्र और श्मशान की बात इसलिए कर रहे है, क्यूकि इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमे यह दिखाया गया है, कि सीरिया में एक कब्र से खुशबू आ रही है. इस खुशबू को वहां कई लोगो ने महसूस भी किया.

हालांकि पहले तो उन्हें इस पर यकीन नहीं हुआ पर बाद में जब हकीकत जानने के लिए कब्र को खोदा गया तो जो सच सामने आया उसे देख कर तो सबके होश ही उड़ गए. जी हां वैसे आपको बता दे कि इससे पहले सीरिया में कब्र से खुशबू आने का कोई भी ऐसा मामला सामने नहीं आया था. इसके बाद जब काफी मेहनत करने के बाद कब्र खोदी गयी तो इसमें दो शहीदों की लाशे मौजूद थी. जिनके हाथ पैर बंधे हुए थे. अगर सूत्रों की माने तो ऐसा कहा जा रहा है, कि इन शहीदों को शायद आईएसआईएस के आंतकवादियो ने ही शहीद किया था. वो इसलिए क्यूकि इस लाशो को देखने पर ही ये सिविलियन लग रहे थे.

इसके इलावा इन दोनों की बुरे तरीके से हत्या की गयी थी. ऐसे में सबसे खास बात तो ये थी कि शहादत के इतने दिन बाद भी इन दोनों की लाशे खराब नहीं हुई थी. जी हां अब इसे कुदरत का करिश्मा कहे या इन दोनों की सच्चाई, जो मरने के बाद भी इनके शवों से झलक रही थी. यक़ीनन भगवान् और खुदा को भी इनकी शहादत मंजूर नहीं थी. तभी तो इनके मरने के इतने बाद भी इनकी लाशे ज्यों की त्यों पड़ी थी और उनमे से खुशबू भी आ रही थी. यहाँ तक कि उनके सर पर बंधी पट्टी पर भी मिटटी नहीं थी. इसके इलावा उनके शरीर पर कपडे, पैरो में जूते सब उसी हाल में थे, जैसे उन्हें दफनाते समय थे.

बता दे कि यह सब देख कर तो यही लग रहा था कि जैसे उन्हें तीन चार घंटे पहले ही दफनाया गया हो. हालांकि उन्हें दफनाए हुए काफी समय गुजर चुका था. मगर उसके बावजूद भी उनके शवों से बदबू की बजाय खुशबू ही आ रही थी. ऐसे में हम तो यही कहेगे कि जो सच्चे देश भक्त होते है, वो मरने के बाद भी जिन्दा रहता है. बरहलाल इस मामले की पूरी हकीकत तो जांच करने के बाद ही पता चलेगी. फ़िलहाल हम तो बस यही कह सकते है, कि इन दोनों शहीदों ने अपनी शहादत को देश के लिए मुकम्मल बना दिया.

इसलिए इतना तो तय है कि इन शहीदों ने अपनी खुशबू से ही सही लेकिन अपनी शहादत को सही मायनो में साबित कर दिया. बरहलाल हम दुआ करते है कि भगवान् इनकी आत्मा को शांति दे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें