आज के सोशल मीडिया के जमाने में जोक्स हम सभी की डेली लाइफ का एक हिस्सा बन चुके हैं. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक हमे कहीं ना कहीं इन जोक्स को पढ़ने को मिल ही जाता हैं. यदि शेयरिंग की बात करे तो सोशल मीडिया पर ये जोक्स ही सबसे अधिक शेयर किए जाते हैं. इन जोक्स के इतने अधिक पॉपुलर होने की कई सारी वजहें हैं. मसलन इन जोक्स को पढ़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. इन्हें पढ़ने में आपका कोई ज्यादा टाइम भी वेस्ट नहीं होता हैं. आप आसानी से अपने डेली के काम से छोटा सा ब्रेक लेकर इसे पढ़ सकते हैं. इस तरह आपका माइंड भी रिलैक्स हो जाता हैं और फिर आपका काम में ज्यादा मन लगता हैं.
लड़की नाले के किनारे बैठी थी,
लड़का – इतने गंदे जगह पर क्या कर रही हो तुम
लड़की – मैं नाले में कूद कर, आत्म’हत्या करूंगी,
लड़का – ला तो मोबाइल मुझे दे दे,
लड़की – नहीं मैं कूदते हुए सेल्फी लूंगी,
लड़का अभी तक बेहोश है..
पति (पत्नी से)- स्कूल के जमाने में, मैं जहां से भी गुजरता था, लड़कियों
की नजरे मुझ पर ही टिकी रहती थी.
पत्नी- मैं तो आज भी यही कहती हूं कि तुम्हें किसी
अजायबघर में होना चाहिए था..
चप्पू- मुझे शादी में बीएमडबल्यू मिली है.
गप्पू- पर तुम्हारे पास तो कोई बीएमडबल्यू नहीं हैं.
चप्पू- अबे गधे!! बीएमडबल्यू का मतलब हुआ ‘बहुत मोटी वाइफ’.
डाक्टर- तुम्हें हल्का खाने को कहा था, तुमने क्या खाया?
गोलू- मैंने पकोड़े खाए?
डाक्टर- तुमने यह कैसे जाना कि पकौड़ा हल्का खाना है?
गोलू- पकौड़े कड़ाही में तैर रहे थे और तेल नीचे था.
फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और कहने लगा।
आदमी- देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फ़ोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फ़ोन अपने ऑफिस के फ़ोन से करता हूँ।
पत्नी: बिल्कुल, मैं भी! मैं तो कभी भी इस फ़ोन से फ़ोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना ऑफिस वाला फ़ोन है।
बेटा: मुझे तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फ़ोन दिया है मैं तो उसी से फ़ोन करता हूँ।
नौकरानी: तो इसमें दिक्कत क्या है साहब? सभी अपने काम वाले फ़ोन से ही फ़ोन करते हैं।