सपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री संघनात्मक ढांचे को मजबूत करने की शुरू की कवायद

2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की जीत कैसे हो कार्यकर्ताओ को हर रोज पढा रहे ककरहा

आने वाला समय अब युवाओ के हाथ होगा-यासर

बहराइच। पूर्व कैबिनेट मंत्री  एवं विधायक मटेरा यासर शाह ने अपने आवास पर  जिले के समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों  एवं कार्यकर्ताओं  से  संगठन को मजबूत  करने के लिए  मिलकर चर्चा की  पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं मटेरा विधायक यासर शाह ने कहा कि आने वाला समय युवाओं का है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ही युवाओं नौजवानों और बेरोजगारों किसानों की हित की बात करते हैं ऐसे में हम सभी युवाओं की जिम्मेदारी है कि आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव को यूपी का मुख्यमंत्री बनाएं l यासर शाह कल देर रात पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलकर  यह चर्चा कर रहे थे इस दौरान जिले के वरिष्ठ समाजवादी नेता एवं पार्टी के कोषाध्यक्ष अब्दुल मन्नान ने कहा कि डॉ लोहिया और डॉक्टर अंबेडकर की विचारधारा से नौजवानों को जोड़ने की जरूरत है आगे उन्होंने बात करते हुए कहा कि युवाओं को बूथ स्तर पर काम करने की जरूरत है जिससे संगठन को मजबूत बनाया जा सके बैठक में चर्चा करते हुए जिला सचिव अनवारुल रहमान खान ने कहा कि यूपी सरकार को आइना दिखाना होगा युवाओं के गुस्से के तूफान से भाजपा के झूठे दावों के तंबू उखड़ गए हैं आज भाजपाई जन आक्रोश से बचने के लिए मुंह छुपाए बैठे हैं आज प्रदेश भर के युवाओं ने युवा, छात्र, विरोधी, बेरोजगार विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुटता की थालीपीठ कर दर्शा दिया है प्रदेश की आम जनता के बीच भाजपा के विरुद्ध जन आक्रोश चरम पर है भाजपा की निष्ठुरता देख कर भाजपा के नेता कार्यकर्ता व समर्थक भी राजनैतिक रूप से शर्मिंदा है अतः हम सबको जनता के बीच जाकर माननीय पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सरकार एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी के कार्यों को जन-जन तक बताना होगा एवं भाजपा की विफलता को जागृत करना होगा  इस अवसर पर रईस अहमद रहमानी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा नईम खान कार्यकारिणी सदस्य ,आबाद भाई ,उबेद अहमद ,अच्छू भाई,  रियासत अली,अर्जुन गुप्ता  मीडिया प्रभारी, राजे मिर्जा, प्रतीक यादव, शैलेश सिंह शैलू आदि लोग उपस्तिथ रहे l

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें