वैसे तो इच्छा मृत्यु की मांग बेहद ही लाचार अवस्था में की जाती है और ऐसा करने वाले गिने-चुने लोग ही होते हैं। मगर नीदरलैंड में एक साथ करीब 10 हजार लोगों ने इसकी मांग कर ली है। इससे सरकार बिल्कुल हिल गई है।
वैन विजगार्डन कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 10,156 लोगों ने सरकार से इच्छा मृत्यु की मांग की है। इनकी उम्र 55 साल से ज्यादा है। संसद में एक रिपोर्ट के हवाले से स्वास्थ्य मंत्री ह्यूगो डि जोंग ने बताया कि इच्छा मृत्यु मांगने वाले लोगों की आबादी देश की कुल जनसंख्या का 0.18 फीसदी है। ये लोग गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं। वे अपने जीवन से त्रस्त आ चुके हैं इसलिए वे मौत को गले लगाना चाहते हैं।
एक साथ इतने ज्यादा लोगों की इच्छा मृत्यु की मांग को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्री डि जोंग ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने सलाह दी कि सरकार को इच्छा मृत्यु मांगने वाले ऐसे लोगों की मदद करनी होगी। साथ ही उन्हें जीने के लिए प्रेरित करना होगा।
डि जोंग ने यह भी घोषणा की कि वह 75 साल से अधिक उम्र के लोगों को इच्छा मृत्यु की अपील करने से रोकने के लिए एक विधेयक भी पेश करेंगे।