आज के सोशल मीडिया के जमाने में जोक्स हम सभी की डेली लाइफ का एक हिस्सा बन चुके हैं. फेसबुक से लेकर व्हाट्सऐप तक हमे कहीं ना कहीं इन जोक्स को पढ़ने को मिल ही जाता हैं. यदि शेयरिंग की बात करे तो सोशल मीडिया पर ये जोक्स ही सबसे अधिक शेयर किए जाते हैं. इन जोक्स के इतने अधिक पॉपुलर होने की कई सारी वजहें हैं. मसलन इन जोक्स को पढ़ने के लिए आपको किसी भी प्रकार के पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं. इन्हें पढ़ने में आपका कोई ज्यादा टाइम भी वेस्ट नहीं होता हैं. आप आसानी से अपने डेली के काम से छोटा सा ब्रेक लेकर इसे पढ़ सकते हैं. इस तरह आपका माइंड भी रिलैक्स हो जाता हैं और फिर आपका काम में ज्यादा मन लगता हैं.
गांव से एक मुसाफिर गुज़र रहा था उसने एक बच्चे को खेलते देखा और बोला, “बेटा क्या आप मुझे थोड़ा सा पानी पिला देंगे?”
बच्चा: अगर लस्सी हो जाये तो।
मुसाफिर: तब तो बहुत ही अच्छा होगा।
बच्चा भाग कर गया और लस्सी ले आया। मुसाफिर ने 5 लोटे लस्सी पीने के बाद बच्चे से पूछा, “क्या तुम्हारे घर में कोई लस्सी नही पीता?”
बच्चा- पीते तो सब हैं लेकिन आज लस्सी में चूहा गिर गया था और उसी में मर गया था।
मुसाफिर ने गुस्से में लोटा ज़मीन पर दे मारा।
बच्चा रोते हुए बोला- मम्मी इन्होने लोटा तोड़ दिया। अब हम टॉयलेट क्या लेकर जायेंगे?”
फ़ोन का बहुत अधिक बिल आने पर एक आदमी ने अपने घर के सभी लोगों को बुलाया और कहने लगा।
आदमी- देखो, मुझे इस बात पर बिल्कुल भी यकीन नही हो रहा है कि फ़ोन का इतना अधिक बिल कैसे आ सकता है? जबकि मैं तो सारे फ़ोन अपने ऑफिस के फ़ोन से करता हूँ।
पत्नी: बिल्कुल, मैं भी! मैं तो कभी भी इस फ़ोन से फ़ोन नही करती क्योंकि मेरे पास तो अपना ऑफिस वाला फ़ोन है।
बेटा: मुझे तो मेरी कंपनी वालों ने बिल्कुल नया फ़ोन दिया है मैं तो उसी से फ़ोन करता हूँ।
नौकरानी: तो इसमें दिक्कत क्या है साहब? सभी अपने काम वाले फ़ोन से ही फ़ोन करते हैं।
अगर आप पत्नी और कामवाली बाई के बीच के बातचीत पर ध्यान दें तो ऐसा लगेगा मानो प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से बात कर रहे हैं।
जैसे कि…
सुनो, कल टाइम से आ जाना हां।
कल दो बार आ जाना, देखो मैं इंतज़ार करूंगी, धोखा मत दे देना ऐन टाइम पे।
मैं कब से तुम्हारा इंतज़ार कर रही थी। आज बहुत देर कर दी, कल थोड़ा जल्दी आ जाना।
और सबसे क्लासिक, “देखो जब भी छोड़ना हो तो पहले से बता देना, एकदम से मत छोड़ना ताकि मैं दूसरा इंतजाम कर सकूं।”
फेकू ने पप्पू से पूछा- ‘मोहब्बत शादी से पहले करनी चाहिए या शादी के बाद?’
पप्पू ने कहा- ‘कभी भी करो पर बीवी को पता नहीं चलना चाहिए!’
यात्री होटल में चेक इन करता है और बोलता है एक डबल रूम चाहिए…
होटल मैनेजर- लेकिन सर आप तो अकेले हैं…
यात्री- हां, लेकिन मैं एक शादीशुदा इंसान हूं तो मेरी इच्छा है कि बेड की दूसरी साइड खामोशी को एंजॉय करूं…
एक बार पप्पू के घर पल्स पोलियो की टीम आई
पप्पू अपनी पत्नी से- बंदूक और कारतूस कहां है?
इसे सुनते ही टीम वहां से भाग खड़ी हुई,
पीछे से पप्पू ने आवाज देनी शुरु की…
रुको रुको
ये हमारे बच्चों के नाम हैं…
एक बार प्लेन में आइन्स्टीन और बंता एक दूसरे के सामने बैठे हुए थे।
आइन्स्टीन ने कहा चलो एक खेल खेलतें हैं, मैं एक सवाल पूछता हूँ अगर तुम्हें उसका जवाब न आये तो तुम मुझे 5 डॉलर देना अगर मुझे जवाब नहीं आएगा तो मैं तुम्हें 500 डॉलर दूंगा।”
आइन्स्टीन ने पहला सवाल पूछा- धरती से चंद्रमा की दूरी कितनी है?
बंता को जवाब नहीं पता था इसलिए उने अपनी जेब से 5 डॉलर दे दिए।
अब बंता की बारी थी उसने आइन्स्टीन से पूछा-ऐसा क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर वापिस उतरता है?”
आइन्स्टीन ने नेट पर खोजना शुरू कर दिया उसने अपने सभी दोस्तों को पूछा, और एक घंटे के बाद उसने बंता को 500 डॉलर दे दिए, आइन्स्टीन ने पागल होते हुए पूछा, “अब बताओ वो क्या है जो तीन पैरों पर पहाड़ी पर चढ़ता है और चार पैरों पर उतरता है?”
बंता ने जेब से 5 डॉलर निकाले और आइन्स्टीन को दे दिए।
मुर्गियों के फार्म में एक बार निरीक्षण के लिए इंस्पेक्टर आया।
इंस्पेक्टर: तुम मुर्गियों को क्या खिलाते हो?
पहला मालिक: बाजरा।
इंस्पेक्टर: खराब खाना, इसे गिरफ्तार कर लो।
दूसरा: चावल।
इंस्पेक्टर: गलत खाना, इसे भी गिरफ्तार कर लो।
अब संता की बारी आई।
संता डरते-डरते बोला, हम तो जी मुर्गियों को 5-5 रुपए दे देते हैं कि जो तुम्हारी मर्जी है जाकर खा लो।
पत्नी रोमांटिक मूड में- अजी सुनिए, हमारी सुहागरात वाले दिन जब आपने मेरा घूंघट पहली बार उठाया था तो आपको कैसा लगा था?
पति- सच बताऊँ, अगर मुझे हनुमान चालीसा याद नहीं होती तो मैं उसी दिन मर जाता
शादी के बाद पहली बार बहू रसोई में गई और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी। उसकी सास बाहर से लौटी
फ्रीज खोला,अंदर चकराई औऱ पूछा- ये मंदिर का घंटा फ्रीज में क्यों रखा है
बहू- किताब में लिखा है सब चीजों का मिश्रण लें और एक घंटा फ्रीज में रखें।