नगीना पुलिस मीट व्यापारी के यहां हुई लाखों की चोरी का 24 घंटो में कर सकती है खुलासा

शहजाद अंसारी

बिजनौर। नगीना में मीट व्यापारी के यहां हुई लाखों रुपये व जेवरात की चोरी के मामले को नगीना पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है सीओ प्रभात कुमार के निर्देशन में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई हैं। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे का कहना है कि पुलिस घटना के खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है। घटना का शीघ्र खुलासा कर सही अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

   नगीना थाना क्षेत्र के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी मीट व्यापारी नईम अहमद पुत्र अब्दुल समी के घर रविवार की रात्रि अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व तीन लाख बत्तीस हजार रुपए की नकदी चोरी हो गई थी। पीड़ित नईम अहमद पुत्र अब्दुल समी ने नगीना पुलिस को दी गई तहरीर में कहा था कि रविवार रात्रि लगभग 12 बजे जब वह अपने रिश्तेदार के घर से अपने घर आया तो घर के कमरे में रखी अलमारी खुली देखी। अलमारी में रखे 3]32000 रुपए व सोने चांदी के जेवरात गायब थे। लाखो रुपए की चोरी की सूचना मिलते ही नगीना सीओ प्रभात कुमार ने अपराध निरीक्षक विनय कुमार] कस्बा इंचार्ज अजय कुमार] रवि कुमार व डाॅग सकवायड की टीम के साथ घटना स्थल का मौका मुआयना कर तहरीर के आधार पर दो नामजदों के विरुद्ध मुकदमा कायम कर लिया था और तेजी से जांच करने में जुटी है तथा पीडित परिवार से घटना के संबन्ध में जानकारी की। चोरी के इस मामले को नगीना पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया है सीओ प्रभात कुमार के निर्देशन में कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने घटना के खुलासे के लिए कई टीमें लगाई हैं। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे का कहना है कि पुलिस कई बिन्दुओं पर काम कर रही है घटना के खुलासे के काफी नजदीक पहुंच गई है। घटना का शीघ्र खुलासा कर सही अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

शुक्रवार को कैंसिल रहेगी भागलपुर-हंसडीहा पैसेंजर ट्रेन क्या आप भी रात भर जागते हैं ? हाई ब्लड प्रेशर को ऐसे करें कंट्रोल ये हैं डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए बेस्ट जगह विदेश जाने पर ये क्या बोल गई सुप्रिया सुले