
उत्तर प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को 24 घंटे के भीतर 6895 नए पॉजिटिव केस बढ़े तो रिकॉर्ड 113 संक्रमितों की मौत हुई है। राहत की बात है कि एक दिन में 6680 मरीज ठीक भी हुए हैं। वहीं, मंगलवार को लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक सुरेश चंद्र तिवारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के पांच जनपद लखनऊ, मेरठ, गोरखपुर, प्रयागराज, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर में बढ़ते संक्रमण की दर और मौत पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने की बात कही है।
वर्तमान में राज्य में 67,335 एक्टिव मरीज हैं, यानी इनका इलाज चल रहा है। 2,52,097 मरीज अब तक कोरोना को मात देकर अस्पतालों से छुट्टी पा चुके हैं। कुल संक्रमित लोगों में से 4,606 लोगों की अभी तक मृत्यु हुई है। सोमवार को प्रदेश में 1,48,118 सैंपल्स की जांच की गई। प्रदेश में अब कुल टेस्टिंग की संख्या 77,84,281 हो चुकी है।
कल्याण सिंह की हालत स्थिर
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की हालत स्थिर बनी हुई है। राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने बताया कि कल्याण सिंह को प्राइवेट वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। सोमवार को कल्याण सिंह कोरोना पॉजिटिव मिले थे। जिसके बाद उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती करवाया गया था। चार दिन पहले उनका रसोइया संक्रमित मिला था। इसके बाद कल्याण सिंह में कोरोना के शुरुआती लक्षण मिले थे। जिसके बाद उनका टेस्ट कराया गया था।
हमीरपुर में सबसे कम मिले रोगी
लखनऊ में 904, कानपुर नगर में 409, प्रयागराज में 387, गोरखपुर में 196, गाजियाबाद में 273, वाराणसी में 192, गौतमबुद्धनगर में 152, बरेली में 143, मुरादाबाद में 279, मेरठ में 196, अलीगढ़ में 191, सहारनपुर में 110, झांसी में 126, बाराबंकी में 124, देवरिया में 70, बलिया में 89, अयोध्या में 85, शाहजहांपुर में 91, जौनपुर में 38, रामपुर में 92, आगरा में 131, कुशीनगर में 94, महाराजगंज में 120, आजमगढ़ में 68, हरदोई में 82, मुजफ्फरनगर में 140, गाजीपुर में 45, लखीमपुर खीरी में 70, मथुरा में 91, इटावा में 94, गोंडा में 37, बुलंदशहर में 76, बस्ती में 46, सीतापुर में 63, पीलीभीत में 29, उन्नाव में 55, सिद्धार्थनगर में 43, चंदौली में 71, सुल्तानपुर में 33, बहराइच में 26, बिजनौर में 63, सोनभद्र में 54, संतकबीरनगर में 10, मैनपुरी में 57, रायबरेली में 37, बदायूं में 40, अमरोहा में 36, हापुड़ में 46, फिरोजाबाद में 71, कन्नौज में 44, मिर्जापुर में 29, मऊ में 21, ललितपुर में 51, अमेठी में 49, संभल में 29, फर्रूखाबाद में 69, फतेहपुर में 45, जालौन में 45, औरैया में 28, शामली में 36, कानपुर देहात में 56, बांदा में 42, एटा में 84, भदोही में 20, कौशांबी में 19, बलरामपुर में 13, अंबेडकरनगर में 34, कासगंज में 19, बागपत में 39, चित्रकूट में 25, हमीरपुर में 08, श्रावस्ती में 09, हाथरस में 19, महोबा में 14 रोगी सामने आए हैं।
24 घंटे में हुई मौत का विवरण
लखनऊ में 15, मेरठ में 11, मुजफ्फरनगर में 07, गोरखपुर, सहारनपुर में 06-06, प्रयागराज, महाराजगंज में 05-05, मुरादाबाद, बलिया में 04-04, कानपुर नगर, बागपत, कन्नौज में 03-03, वाराणसी, झांसी, शाहजहांपुर, हरदोई, गाजीपुर, लखीमपुर खीरी, मथुरा, इटावा, प्रतापगढ़, बिजनौर, ललितपुर में 02-02, बरेली, अमेठी, संभल, शामली, कानपुर देहात, बांदा, एटा, कौशांबी, सोनभद्र, मैनपुरी, रायबरेली, हापुड़, फिरोजाबाद, आजमगढ़, अयोध्या, उन्नाव, बहराइच, सीतापुर, देवरिया में 01-01 रोगी की मौत हुई है।
लखनऊ में सर्वाधिक केस सामने आए
राजधानी में मंगलवार को 608 रोगियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया तो वहीं 904 नए केस मिले हैं। सबसे ज्यादा मौत 15 हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को 8,109 लोगों के सैंपल जुटाए हैं। जबकि, गोमतीनगर में 59, आशियाना में 48, चौक में 43, आलमबाग में 41, रायबरेली रोड में 40, अलीगंज में 35, महानगर में 32, इंदिरा नगर में 39, गोमती नगर विस्तार में 22, पारा में 20, कैंट में 33, गुडम्बा में 14, चिनहट में 32, जानकीपुरम में 38, ठाकुरगंज में 23, तालकटोरा में 37, मड़ियांव में 21, विकासनगर में 15, हजरतगंज में 35, बाजार खाला में 14, सरोजनीनगर में 10, हसनगंज में 12, सुशान्त गोल्फ सिटी में 10, सहादतगंज में 13, नाका में 10 केस मिले हैं।
राज्य में कोरोना की स्थिति एक नजर में
24 घंटे में नए रोगी | 6,895 |
24 घंटे में डिस्चार्ज | 6,680 |
अब तक कुल डिस्चार्ज | 2,52,097 |
24 घंटे मे मौत | 113 |
आज तक कुल मौत | 4,604 |
एक्टिव केस | 67,335 |