उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले के थाना रौनाही इलाके में एनएच 28 पर टैंपो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसमें टैंपो में सवार 4 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 9 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बताया जा रहा है कि टैंपो गलत साइड से जा रही थी।
सीओ सदर राम कृष्ण चतुर्वेदी ने बताया कि सुबह 5 बजे टैंपो को किराए पर बुक करके 13 लोग सरयू नदी के ढेमवा घाट पर मछली पकड़ने के लिए निकले थे। हाईवे के जिस कट से इन्हें मुड़ना था, उसे भूलकर आगे बढ़ गए। कुछ दूर जाने के बाद वो गलत साइड से उसी ट्रैक पर वापस लौट पड़े।
हादसे के बाद टैंपो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
गलत साइड से आ रहे टैंपो की ट्रक से हुई टक्कर
इस बीच सोहावल चौराहे के पास टैंपो को सामने से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार लोगों की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई। 9 घायलों में से दो को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया, जबकि 7 का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।