पीड़ित महिला रामावती गुप्ता ने लगाए आरोप
चित्र परिचय : 003 – न्यायालय का आदेश व पीड़ित महिला रामावती
भास्कर न्यूज़
कैसरगंज/ बहराइच। महिला रामावती गुप्ता जिसके आगे पीछे कोई नहीं है ना तो सर पर मां बाप का साया है और ना ही कोई भाई है यहां तक कि पति भी नहीं है। ऐसी लाचार बेसहारा महिला ने बताया कि ग्राम पंचायत नौगइयां विकासखंड कैसरगंज जनपद बहराइच का कोटेदार जो कोटेदारी के साथ-साथ गांव की प्रधानी मै भी दखल रखता है जबकि इस ग्राम पंचायत में पिंटू ग्राम प्रधान है परंतु कोटेदार अपनी मनमानी करते हुए सरकार को बदनाम कर रहा है। पीड़िता ने बताया कोटेदार फर्जी ग्राम प्रधान बन कर अनावश्यक परेशान कर रहा है। जबकि वह गांव का पंच भी नहीं है। बेसहारा रामावती गुप्ता के खेत गाटा संख्या 946 में राजस्व निरीक्षक हुजूरपुर की मिलीभगत से गाटा संख्या 947 चक मार्ग की पैमाइश के दौरान फर्जी रिपोर्ट लगवा कर जबरन ग्यारह हजार पावर की लाइन पीड़ित महिला के खेत में खिंचवा दिया है। रामावती के विरोध करने पर तमाम ग्रामीणों के सामने कोटेदार द्वारा जानमाल की धमकी दी गई है जबकि उक्त गाटा संख्या 946 पर सक्षम सिविल न्यायालय बहराइच से यथा स्थिति बनाए रखने का आदेश भी पारित है फिर भी अमरेश बहादुर सिंह द्वारा सिविल कोर्ट के आदेश का खुला उल्लंघन किया गया ग्रामीणों का तो यहां तक कहना है कि कोटेदार द्वारा कोर्ट के उल्लंघन के विरोध में जो काम करवाया गया है उस पर महिला कोर्ट आफ कंटेंप्ट की तैयारी कर रही है
मालूम हो की ग्रामीणों द्वारा निवर्तमान ग्राम प्रधान ताजुल हुसैन की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय नौगइयां के बगल से आने वाला चक मार्ग जिसके उत्तरी सिरे पर मेराज अहमद पुत्र इम्तियाज अली ग्रामवासी का कब्जा है के संबंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज, मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रधान मंत्री भारत सरकार को प्रार्थना पत्र देने के पश्चात राजस्व निरीक्षक हुजूरपुर लेखपालों की टीम के साथ चक मार्ग की पैमाइश की और उप जिलाधिकारी कैसरगंज को रिपोर्ट प्रेषित की उक्त रिपोर्ट में राजस्व निरीक्षक हुजूरपुर ने उक्त चक मार्ग को गाटा संख्या 947 के रूप में दर्शाया है पीड़ित महिला फिलहाल न्याय के लिए दर-दर भटक रही है l