करती हैं दिन भर सोफे पर बैठने की ड्यूटी, कंपनी देती है मोटी सैलरी

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में जहाँ एक और लोगो को काम के चक्कर में पूरे दिन कड़ी मेहनत करने के बाद भी इतना पैसा नही कमा पाते है जिससे की उनका पूरा परिवार चल सके वही दूसरी और दुनिया में एक ऐसी महिला भी हैं जिसे सिर्फ दिन भर सोफे पर बैठने के लिए कंपनी की तरफ 65000 की सैलरी मिलती है। सुनकर चौक गए न आप पर आपको यहाँ बता दे की यह खबर सौ प्रतिशत सच है। चलिये आपको भी बताते है उस महिला के बारे में जिन्हें सिर्फ बैठने के 65000 रूपये मिलते है और उसकी कहानी सुनकर आप भी मन ही मन यह सोचने लगेंगे की काश आपको भी ऐसी कोई जॉब मिल जाती…

यह खबर दुनिया के एक सुपर पावर देश रूस से आ रही है। मिल रही जानकारी के अनुसार रूस में लोगो के लिए बेहद ही आरामदायक फर्नीचर बनाने वाली एक कंपनी MZ5 की और से हाल के ही दिनों में एक ऐसा विज्ञापन निकाला गया था जिसके बारे में सुनकर ही लोगो की उस जॉब के प्रति दिलचस्पी काफी बढ़ गयी थी। जॉब ही कुछ ऐसा था कि लोग आराम के साथ साथ पैसे कमाने में चक्कर में यहाँ अपने आवेदन लेकर पहुँच गए।

कंपनी ने सोफा टेस्टर की पद के लिए वैकेंसी निकाली थी जिसके मुताबिक किसी भी व्यक्ति को पूरे दिन किसी सोफे पर बैठकर उस सोफे की खामियों को बाहर निकलना था जिससे की कंपनी उस क्षेत्र में सुधार ला सके। MZ5 नामक इस कंपनी की बात करे तो यह कंपनी रूस के लोगो के बीच अपनी एक ख़ास पहचान रखती है जिस वजह से लोगो का उसके प्रोडक्ट के प्रति रिएक्शन जानने के लिए उसने ऐसा किया। इसी क्रम में कंपनी ने 26 वर्षीय ऐनन चेरदांत्सेवा को इस पद के लिए चुना।

कंपनी के द्वारा इस काम के लिए चुने जाने के बाद ऐनन चेरदांत्सेवा इस काम को बखूबी कर रही है। पूरे दिन सोफे के ऊपर बैठकर वह इस बात का जांच करती है कि आखिर यह सोफे आम लोगो के लिए कितना आरामदायक है। जांच पूरी होने के बाद ऐनन चेरदांत्सेवा ईमानदारी पूर्वक पूरी रिपोर्ट को कंपनी के सामने रखती है जिसके बाद कंपनी के लोग खामियों को निकालकर उसे और भी आरामदायक बनाते है। ऐनन चेरदांत्सेवा को आज अपने काम काम के लिए कंपनी की तरफ से 65000 रूपये भी मिलते है और वह इस काम को करने के बाद खुद को काफी भाग्यशाली मानती है।

बता दें कि इस जॉब के लिए कई लोगो ने आवेदन दिया पर ऐनन की काबिलियत को देखकर उन्हें चूज़ किया गया था। आज कंपनी अपने मुनाफे को देखकर उनसे बहुत खुश है साथ ही ऐसा बताया जा रहा है कि सैलरी में बढ़ोतरी हो सकती है। कंपनी की माने तो अब वो कस्टमर के दिल की बात को अच्छी तरह समझ पाते हैं और बढ़ रही मांगो के प्रति सजग हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक जल्द ही नई वैकेंसी भी लायी जाएगी ताकि कंपनी देश-विदेश तक अपने बिजनेस को बढ़ा सकें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें