IPL में सबसे अधिक बार एक पारी में 40+ रन देने वाले 3 गेंदबाज

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) का 13वां सीजन शुरू हो चुका हैं और शुरूआती 3 मैचों में फैन्स को बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं. रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेला गया दूसरा मुकाबला टाई रहा था जबकि तीसरे मुकाबले में भी कई मजेदार क्षण देखने को मिले थे.

सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. इस मैच में आरसीबी ने देवदत्त पडिक्कल(56) और एबी डिविलियर्स(51) के अर्द्धशतको की मदद से 20 ओवरों में 163/5 का स्कोर बनाया.

जिसके जवाब में आरसीबी के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने 4 ओवरों में बिना कोई विकेट लिए 48 रन खर्च किये थे. जिसके साथ ही एक शर्मनाक रिकॉर्ड उनके नाम हो गया हैं. उमेश आईपीएल मैच में सबसे अधिक बार 40+ रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

आज इस लेख में हम आईपीएल मैच में सबसे अधिक बार 40+ रन देने वाले गेंदबाजों के बारे में जानेगे.

3) लक्ष्मीपति बालाजी- 16 बार

पूर्व तेज गेंदबाज लक्ष्मीपति बालाजी वर्तमान में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच हैं और इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं. बालाजी ने आईपीएल में खेले 73 मैचों में 26.7 की औसत और 8.05 की इकॉनोमिक दर से 76 विकेट अपने नाम की हैं.

बालाजी ने अपने करियर में कुल 16 बार एक पारी में 40+ रन दिए हैं.

2) ड्वेन ब्रावो- 16 बार

आईपीएल में दो बार पर्पल कैप जीतने वाले ड्वेन ब्रावो भी इस अनचाही सूची में शामिल हैं. ब्रावो ने आईपीएल में खेले 134 मैचों में 24.61 की औसत और 8.4 की इकॉनोमिक दर से 147 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर ब्रावो ने 16 बार एक पारी में 40+ रन देने का कारनामा किया हैं.

1) उमेश यादव- 17 बार

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज उमेश यादव इस अनचाही सूची में टॉप पर हैं. यादव ने आईपीएल में खेले 120 मैचों में 29.78 की गेंदबाजी औसत और 8.49 की इकॉनोमिक दर से 119 खिलाड़ियों को पवेलियन की राह दिखाई हैं. यादव ने आईपीएल मैच में कुल 17 बार 40+ रन दिए हैं.    

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें