यूपी की राजधानी लखनऊ से सामने आया ये मामला हैरान करने के साथ-साथ सोचने पर भी मजबूर कर देता है. आप खुद ही सोचिए, अगर आप अपनी पत्नी पर भरोसा नहीं कर सकते, तो भला इस दुनिया में कौन भरोसे के काबिल है.
हुआ यूं कि लखनऊ में एक महिला ने चुपके से अपने पति के क्रेडिट कार्ड और ई-वॉलेट अकाउंट से 25,000 रुपये में गोवा की 10 दिन हॉलिडे ट्रिप ले ली. पॉश इलाके गोमतीनगर की रहने वाली महिला ने इसके बाद अपने पति से झूठ बोल दिया कि उसने एक कॉन्टेस्ट में पेड वेकेशन जीता है. फिर वो गोवा घूमने निकल गई. पत्नी ने चालाकी से उसके फोन से बैंक लेन-देन का अलर्ट हटा दिया था, जिससे उसके गोवा से लौटने तक उसके पति को इस बारे में कुछ पता ना चले.
उसके रियल एस्टेट डीलर पति को बैंक खातों से रुपये कम होने की तब तक खबर न हुई, जब तक वो अपनी पासबुक अपडेट कराने बैंक नहीं गया. जब उसे पता चला कि उसके रुपये गायब हैं तो उसे लगा कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है और अगस्त के अंत में उसने थाने में मामला दर्ज करा दिया.
इसके बाद पुलिस की जांच की सुई उसकी पत्नी की तरफ चली गई. लखनऊ पुलिस की साइबर सेल के नोडल अधिकारी अभय मिश्रा ने बताया कि, “रियल एस्टेट डीलर के क्रेडिट कार्ड और फोन नंबर उनके ई-वैलेट से लिंक थे. वे अपना कार्ड हमेशा घर पर रखते थे और सिर्फ उनकी पत्नी उसका उपयोग कर सकती थी.”
“जांच के दौरान हमने पाया कि गोवा हॉलिडे का भुगतान ई-वैलेट के माध्यम से करने के लिए उनके (पीड़ित) के मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया गया था. पूछताछ करने पर उनकी पत्नी ने स्वीकार किया कि उसने ऐसा किया और बैंक से जाकर एसएमएस अलर्ट हटा दिया था.”