शिवपाल दे रहे ‘सेक्युलर मोर्चा’ को धार, जारी की नौ प्रवक्ताओं की सूची

लखनऊ,  । लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर शिवपाल के सेक्युलर मोर्चा ने पूरी तैयारी कर ली है। इसीक्रम में बुधवार को नौ प्रवक्ताओं की एक सूची जारी गयी है। इस सूची में ऐसे लोग हैं जो सपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं। उन पर अखिलेश यादव ने कार्रवाई भी की थी।
सूची में सैयद शादाब फातिमा, दीपक मिश्र, नवाब अली अकबर, सुधीर सिंह, प्रोफेसर दिलीप यादव, अभिषेक सिंह आशू, मोहम्मद फरहत रईस खान और अरविंद यादव के नाम शामिल हैं।

पिछले विधानसभा में चुनाव में शारदा प्रताप शुक्ला का टिकट कट गया था। इसके बाद वह सपा के विरोध में उतरे थे, जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर निकाल दिया गया था। वह रालोद के टिकट पर चुनाव भी लड़ चुके हैं। उनका नाम सबसे ऊपर रखा गया है।

शिवपाल ने सपा में लगभग दो वर्षों तक हाशिये पर रहने के बाद सेक्युलर मोर्चा का गठन किया है। वह इसके लिए सपा से नाराज और निराश लोगों को अपने मोर्चे में जोड़ने में लगे हैं। सपा से रूठे कई विधायक व मंत्री लगातार उनके संपर्क में भी हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट