अधिवक्ता संघ के चुनाव में गहमा गहमी के बीच नामांकन प्रक्रिया पूर्ण 29 को मतदान

नानपारा/बहराइच। तहसील अधिवक्ता एसोसिएशन नानपारा  का वर्ष 2020-21 के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। सोमवार तक कुल 17 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष पद के लिए निरंकार प्रसाद जैसवाल, जवाहर लाल वर्मा, उपाध्यक्ष पद के लिए परशुराम मिश्रा, महासचिव पद के लिए निर्मल कुमार श्रीवास्तव, सियाराम, प्रेम कुमार त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पद के लिए प्रमोद कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष पद के लिए मदन लाल, संयुक्त सचिव प्रशासन पद के लिए रामप्रकाश मौर्य, संयुक्त सचिव प्रकाशन पद के लिए ध्यान प्रकाश श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए राहुल कश्यप, प्रशासनिक समिति वरिष्ठ सदस्य पद के लिए सूरज लाल मौर्य, वीरेंद्र कुमार वर्मा, नफीस खां, जीवन लाल त्रिपाठी और प्रशासनिक समिति कनिष्ठ सदस्य पद के लिए मुबीन अहमद व धनीराम ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

इसके अलावा सदस्यों के 8 पद रिक्त रहे हैं जिन पर कार्यकारिणी गठन के बाद सदस्य नामित होंगे। चुनाव कार्यकारिणी की ओर से प्रत्याशियों को प्रलोभन न देने की सख्त हिदायत दी गई। आज मंगलवार को वैध नामांकन पत्रों का प्रकाशन होगा जबकि क्वालिफाइयिंग स्पीच 25 सितंबर को होंगे। चुनाव समिति के सदस्य  चतुर्भुज सहाय एवं एल्डर कमेटी के अध्यक्ष रामदल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अधिवक्ता संघ के निष्पक्ष चुनाव 29 सितंबर को संपन्न होंगे।

खबरें और भी हैं...