
बॉलीवुड में इन दिनों हड़कंप मचा है. मामला था सुशांत सिहं राजपूत की मौत का. आरोप लगे कि ये आत्महत्या नहीं हत्या है. सीबीआई जांच की मांग हुई तो वो भी शुरू हुई. बॉलीवुड के नेपोटिज्म गैंग पर हत्या का आरोप लगा और सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती को पूरे षडयंत्र का सूत्रधार माना गया. सीबीआई जांच कर ही रही थी कि मामले में ड्रग्स एंगल सामने आया और एनसीबी ने बॉलीवुड में चल रहे ड्रग्स नेक्सस को बेनकाब करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी. अब ऐसे-ऐसे लोगों केस नाम सामने आ रहे हैं जो चौकाने वाले हैं. इस बीच एक और खबर आई कि फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने एक्ट्रेस पायल घोस का यौन उत्पीड़न किया है. अब जाने-माने अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी मुश्किल में हैं. मुश्किल में इसलिए कि उन पर संगीन आरोप लगा है. अगर आरोप साबित हो जाता है तो फिल्मी करियर खतरे में पड़ जाएगा. उन पर बलात्कार की शिकायात दर्ज हुई है.
बता दें कि पिछले काफी समय से नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपनी शादीशुदा लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उनकी पत्नी आलिया उनपर अबतक कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब नवाजुद्दीन सिद्दिकी से अलग रह रहीं उनकी पत्नी ने अब उनके खिलाफ मुंबई के वर्सोवा पुलिस स्टेशन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई.
नवाजुद्दीन के खिलाफ दर्ज करवाई गई इस शिकायत में आलिया ने उनपर बलात्कार और धोखाधड़ी का आरोप लगाया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी. अधिकारी ने बताया कि आलिया ने पुलिस स्टेशन में एक लिखित अर्जी दी है.हालांकि नवाजुद्दीन के खिलाफ अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और पुलिस पहले शिकायत की पुष्टि करेगी.
मालूम हो कि आलिया ने पिछले हफ्ते एक अन्य शिकायत के सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित बुढाना पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराया था. उक्त शिकायत उन्होंने नवाजुद्दीन और उनके परिवार के चार अन्य सदस्यों के खिलाफ दर्ज कराई थी.
गौरतलब है कि इससे पहले भी आलिया एक्टर पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. आलिया ने पहले उनपर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी डिलीवर के वक्त भी नवाज उनके पास नहीं थे और फोन पर अपनी गर्लफ्रेंड से बात कर रहे थे. आलिया ने कहा था कि वो प्रेग्नेंसी में चेकअप के लिए अकेली जाती थीं और डिलीवरी के समय भी अकेले ही अस्पताल गई थीं.















