गोरा कौन नहीं होना चाहता और यही वजह है की आजकल मार्किट में अनेकों तरह के फेयरनेस क्रीम आ गये हैं ,जो हफ़्तों में लोगों को गोरा बना देने का दावा करते हैं। गोरा बनने की चाह में लोग धरल्ले से आजकल इन फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल भी कर रहे हैं, लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी की आपको गोरा बनाने का दावा करने वाली ये फेयरनेस क्रीम आपके लिए जानलेवा भी हो सकती है। जी हाँ, बिलकुल सही सुना आपने अननेचुरल तरीके से गोरा बनाने वाली क्रीम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते है जो मेरे और आपके लिए जानलेवा साबित हो सकते हैं। आजकल बाजार में उपलब्ध बहुत सारे ब्रांडेड फेयरनेस क्रीम लोगों को गोरा बनाने का दावा तो करते हैं लेकिन उसके क्या विनाशकारी परिणाम हो सकते है ये है बताते, कोई बात नहीं आइये हम बताते है आपको की क्यों है फेयरनेस क्रीम आपके जान के लिए खतरा।
फेयरनेस क्रीम के इस्तेमाल से हो सकता है स्किन कैंसर
हाल ही में कोलकाता स्थित इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनिअरिंग साइंस एंड टेक्नोलॉजी के एक रसायन शोध टीम ने ये पता लगाया है की बाजार में मिलने वाली इन फेयरनेस क्रीम में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्किन कैंसर के लिए जिम्मेवार होता है। लम्बे समय तक फेयरनेस क्रीम का इस्तेमाल आपको स्किन कैंसर से ग्रसित कर सकता है।
संस्थान के एक प्रोफेसर ने ये दावा किया है की फेयरनेस क्रीम में पाए जाने वाले तत्व किसी की जान तक लेने के लिए सक्षम है लेकिन ताजुब्ब की बात तो ये है की हमारे फिल्म जगत के सितारे इस बात से अनजान समाज में मौत को बढ़ावा दे रहे हैं।
ये है कैंसर पैदा करने वाला हानिकारक तत्व
इस संस्थान के शोध के अनुसार फेयरनेस क्रीम में माइक्रो कार्बन और ग्रेफेन ऑक्साइड पाया जाता है जो स्किन पर लगाए जाने के बाद ऑक्सीजन के संपर्क में आने से कुछ ऑक्सीजन स्पीशीज पैदा करते हैं जो स्किन में जानलेवा कैंसर के बैक्टीरिया पैदा करते हैं जिससे आगे चलकर स्किन कैंसर का खतरा हो सकता है।
इन रसायन शोध कर्ताओं ने कुल तीन ब्रांडेड क्रीम के शोधों में इन तत्वों को पाया है जो स्किन कैंसर के लिए जिम्मेवार होते हैं। हालाँकि अभी इन फेयरनेस क्रीम के ब्रांडों का नाम उजागर नहीं किया गया है लेकिन इतना तो तय है की ये लोगों के लिए जानलेवा है।