
शहजाद अंसारी
बिजनौर। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने नगर के पत्रकारों की मीटिंग में कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चैथा स्तम्भ हैं पुलिस और पत्रकार मिलकर ही समाज मे व्याप्त अपराध और अपराधियों को बेनकाब कर भयमुक्त वातावरण का निर्माण कर सकते हैं।
नगीना थाना परिसर में गुरुवार की शाम आयोजित पुलिस व पत्रकारों के परिचय के बाद सौहार्दपूर्ण वातावरण में सभी पत्रकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने सभी पत्रकारो से सहयोग की अपील की वहीं पत्रकारों ने पुलिस से समाचार संकलन में सहयोग करने व सूचनाएं ग्रुप पुलिस व प्रेस ग्रुप पर समय से प्रेषित करने की बात कही। इस मौके पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे ने कहा कि वह जहां भी रहे मीडिया से उनके मधुर संबन्ध रहे है यहां भी उनकी व स्टाफ की ओर से पत्रकारो को पूरा मान सम्मान दिया जाएगा। इस मौके पर कोतवाल कृष्ण मुरारी दोहरे, इंस्पेक्टर क्राइम विनय कुमार, एसआई रोहित शर्मा, लोकेंद्र सिंह, विनोद कुमार, धर्मेंद्र गिरी, धर्मपाल सिंह, वसीम अख्तर व पत्रकार शहजाद अंसारी, मनीष राणा, नन्द किशोर, विकास अग्रवाल, डा0 मोअज्जम रियाजी, कृष्ण अवतार शर्मा आदि ने विचार व्यक्त किये।










