एससी/एसटी एक्ट का विरोध कर रहे कथावाचक देवकी नंदन को मिली जान से मारने की धमकी

आगराः एससी/एसटी एक्ट के विरोध में रणनीति बनाने वाले कथावाचक देवकी नंदन ठाकुर को धमकी मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। एक शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। धमकी देने वाले ने खुद को भीम आर्मी का बताया है।

देवकी नंदन ने दी धमकी पर प्रतिक्रिया
वहीं धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए देवकी नंदन ठाकुर ने कहा कि वह डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वह इस संबंध में मामला दर्ज करवाएंगे।

एससी/एसटी एक्ट को लेकर सवर्ण आंदोलन चल रहा है जिसमें ब्राह्मणों द्वारा इस एक्ट के विरोध में बड़ा प्रदर्शन किया गया था। आगरा के खंदौली स्थित सेमरा में ठाकुर समाज ने इस एक्ट का विरोध करने के लिए महापंचायत का ऐलान किया था जिसमें कथावाचक देवकी नंदन ने शामिल होने की घोषणा की थी। लेकिन पुलिस प्रशासन ने देवकी नंदन ठाकुर को बैठक या पंचायत आदि की इजाजत देने से मना कर दिया था।

पुलिस ने उन्हें प्रैस वार्ता करने से पहले ही हिरासत में लेते हुए कहा कि आगरा में धारा 144 लागू है और देवकी नंदन ठाकुर के पास कोई परमिशन नहीं थी। गिरफ्तारी के कुछ घंटे बाद ही देवकीनंदन ठाकुर को रिहा कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट