IPL मैच में बिना चौका लगाए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले टॉप 4 बल्लेबाज

टी-ट्वेंटी एक ऐसा फॉर्मेट हैं, जिसमे बल्लेबाज मैच की पहली गेंद से बाउंड्री लगाने का प्रयास करने लगता हैं. आईपीएल में भी ऐसा कई बार देखने को मिलता हैं जब एक खिलाड़ी अपनी पारी के दौरान छक्के ज्यादा और चौके कम लगाते हैं.

आज इस लेख में हम 4 ऐसे मैचों के बारे में जानेगे, जिन्होंने आईपीएल मैच के दौरान बिना चौका लगाये सबसे बड़ी पारी खेली हैं. देखें कौन है ये 4 खिलाड़ी:-

4) डेविड मिलर- नाबाद 51 रन vs RR 2014


आईपीएल 2014 में राजस्थान रॉयल्स ने पहले खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के विरुद्ध संजू सैमसन के 52 और शेन वॉटसन ने 50 रनों की मदद से 20 ओवरों में 191/5 का स्कोर बनाया था.

जवाब में, पंजाब की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 45 गेंदों पर 89 और डेविड मिलर ने सिर्फ 19 गेंदों पर 6 छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनायें थे. इस पारी में मिलर ने एक भी चौका नहीं लगाया था.

3) राहुल तेवातिया- 53 रन vs KXIP (2020)

आईपीएल 2020 के 9वें लीग मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के विरुद्ध मयंक अग्रवाल के 106 रनों की मदद से 20 ओवरों में 223/2 का स्कोर बनाया ता.

जवाब में, राजस्थान रॉयल्स की ओर से संजू सैमसन ने 85 और ऑलराउंडर राहुल तेवातिया ने 31 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 7 छक्के जड़े लेकिन एक भी चौका नहीं लगा पाए.

2)  संजू सैमसन- 61 रन vs गुजरात लायंस (2017)

आईपीएल 2017 में गुजरात लायंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स के विरुद्ध पहले खेलते हुए सुरेश रैना के 77 रनों की मदद से 20 ओवरों में 208/7 का स्कोर बनाया.

जवाब में, दल्ली डेयरडेविल्स की ओर से ऋषभ पन्त ने 97 और संजू सैमसन ने 61 रनों की मदद से मैच 17.3 ओवरों में आसानी से जीत लिया था. इस मैच में संजू ने को भी चौका नहीं लगाया था हालाँकि उन्होंने 7 छक्के जरुर जड़े थे.

1) नितीश राणा- 62* रन vs KXIP (2017)

आईपीएल 2017 में किंग्स इलेवन पंजाब ने पहले खेलते हुए मुंबई इंडियंस के विरुद्ध हाशिम अमला ने 60 गेंदों पर नाबाद 104 रनों की मदद से 20 ओवरों में 198/4 का स्कोर बनाया था.

जवाब में, बटलर ने 37 गेंदों पर 77 और नितीश राणा के 34 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से नाबाद 62 रनों की पारी खेलते हुए 15.3 ओवरों में अपनी टीम को जीत दिलाई थी.