सज-धज घोड़े पर सवार होकर दूल्हा सात फेरे लेने के लिए गेस्टहाउस पहुंचा। यहां लड़की पक्षवालों ने बरातियों का गर्मजोशी से स्वागत किया। रस्म अदायगी के बाद जयमाला का कार्यक्रम चल रहा था।
दुल्हन अपनी सहेलियों के साथ हाथ में जयमाला लेकर बढ़ रही थी कि तभी एक युवती पुलिस के साथ आ धमकी। उसने दुल्हन के हाथ से जयमाला छीनकर दूल्हे के गले में डाल दी। इस दौरान सब लोग एक-दूसरे की तरफ देखने लगे, डीजे बंद होने के साथ ही नाच गा रहे युवाओं के पैर थम गए। युवती ने पूरी घटना की जानकारी दुल्हन के पिता को बताई।
पुलिस दूल्हे और उसके परिवार को थाने ले गई। जहां थाने में दोनों पक्षों में पंचायत होती रही और आखिरकार शादी रोक दी गई।
शादी समारोह में पहुंची प्रेमिका –
शादी में फुल ड्रामे का ये मामला कानपुर के बर्रा थाना इलाके का है..यहां प्रेम नारायण के बड़े बेटे की शादी यहीं के रहने वाले एक कारोबारी की बेटी के साथ थी। लड़की पक्षवालों ने मुखिया गेस्टहाउस में विवाह समरोह का कार्यक्रम रखा था। शादी की पूरी तैयारी हो चुकी थीं। दुल्हन भी सज-धज के आ चुकी थी, वहीं दूल्हा भी फेरे लेने के लिए बारात लेकर आ गया। लड़की के पिता ने इस पर ऐतराज किया तो युवती ने दूल्हे का पूरा राज खोल दिया। इस दौरान दूल्हे के दोस्तों ने युवती को पीटने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और सभी को थाने ले गई।
दो साल से चल रहा है प्रेम-प्रसंग –
युवती ने बताया कि प्रशांत एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करता है, मैं भी वहीं जॉब करती हूं। दो साल पहले प्रशांत से मेरी मुलाकात हुई और हम दोनों दोस्त बन गए। प्रशांत ने एक दिन फोन कर अपने दिल की बात बयां कर दी, मैंने भी प्यार का इजहार कर दिया। इसके बाद वो मुझे घर से लेने और छोड़ने जाता।
मैं घरवालों से नजर बचाकर कई बार घूमने के लिए शिमला और ऊटी भी गई। प्रशांत भी मुझे बहुत प्यार करता था और उसने मेरे साथ विवाह का प्रस्ताव रखा। हमने एक साल पहले परिजनों को बिना बताए मंदिर पर जाकर सात फेरे ले लिए। इसके बाद मैंने प्रशांत से कहा कि वो मेरे परिजनों से मिलकर बात करें। प्रशांत ने मेरे पिता से बात की जिस पर वो राजी नहीं हुए। इसी के बाद प्रशांत ने मुझ से दूरियां बना लीं और चुपचाप शादी कर रहा था।
प्रेमिका के परिजन शादी के लिए नहीं तैयार –
वहीं इस मामले में दूल्हे का कहना है कि उसने युवती के परिजनों से शादी के लिए एक साल पहले बात की थी लेकिन उसके पैरेंट्स ने मना करा दिया। इसके बाद भी मैं शादी के लिए प्रयास करता रहा लेकिन बात नहीं बन पाई। इस दौरान घर वालों ने मेरी शादी पक्की कर दी। लड़की के पापा तैयार नहीं हुए तो मैने भी हां बोल दिया।