
चौक बाजार, महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द निवासी श्रवण चौहान पुत्र रामबदन उम्र 20 वर्ष शुक्रवार को समय करीब 12 बजे अपने घर से दूसरे टोले पर होली खेलने गया था । वापस आते समय जैसे ही ईट भठ्ठे के सामने मेन सड़क पर पहुंचा की सामने से तेज गति से आ रही अनियंत्रित बाइक ने जोरदार ठोकर मार दिया।इससे श्रवण के सिर में गम्भीर चोट लग गयी।
परिजनों ने घायल श्रवण को उपचार के लिए निजी साधन से जिला अस्पताल ले गए जहाँ हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत केवलापुर खुर्द लोनिया टोला निवासी श्रवण चौहान शुक्रवार को घर से होली खेलने गांव के दूसरे टोले पर बाइक से चले गए वापस घर आते समय जैसे ही विकाउ यादव के ईट भठ्ठे के सामने रोड पर पहुंचा की गांव का ही एक युवक ने सामने से तेज गति से बाइक से जोरदार टक्कर मार दिया।
जिससे श्रवण सड़क पर गिर गया और उसके सिर में गम्भीर चोटे लग गयी।और काफी खून गिरने लगा घटना को देख परिजन सहित आस पास के तमाम लोग जुट गए और निजी साधन से उपचार के जिलाअस्पताल में भर्ती कराया जहां हालत गम्भीर देख चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया जहां उपचार चल रहा है। परिजनों ने बताया कि हालत में अभी तक कोई सुधार नही हुआ है।स्थिति नाजुक बनी हुई है। घटना की लिखित सूचना चौक थाने पर दे दी गयी है।
इस सम्बन्ध में चौक थानाध्यक्ष रामचरन सरोज ने बताया कि घटना संज्ञान में जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जा रही हैं।