
चौक बाजार,महराजगंज। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा टोला आजाद नगर निवासी मुनीब साहनी उम्र 35 वर्ष पुत्र अविराज शुक्रवार को दोपहर में छत की सफाई करते समय जमींन पर गिर गया मुकामी लोगो ने निजी साधन से उपचार के लिए जिला अस्पताल ले गए जहाँ जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ग्राम सभा कटहरा टोला आजाद नगर निवासी मुनीब शुक्रवार को समय करीब 10 बजे घर के छत पर सफाई कर रहे थे कि अचानक पैर फिसल गया और जमीन पर गिर गया। घटना को देख परिजनों ने शोर मचाया शोर शराबे को सुन अगल बगल के तमाम लोग इकठ्ठा हो गए और निजी साधन से उपचार के लिए जिलाअस्पताल ले गए जहाँ जांच के दौरान चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी सूचना मिलते ही बागापार चौकी पुलिस मौके पर पहुच कर शव का पंचनामा कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज भेज दिया। घटना के बाद से सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।