अलास्का में 7.2 तीव्रता का भूकंप, आपातकाल की घोषणा, लोग घरों में कैद

बीजिंग। अमेरिका के अलास्का में शनिवार 1:29 बजे (बीजिंग समयानुसार) 7.2 तीव्रता का भूकंप आया। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने बताया कि भूकंप का केंद्र 61.35 डिग्री उत्तर अक्षांश और 150.06 डिग्री पश्चिम रेखांश पर रहा। केंद्र ने बताया कि भूकंप 40 किलोमीटर की गहराई पर था। व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता ने यहां जारी एक बयान में कहा“ आज राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि अलास्का प्रांत में आपातकाल लागू हो गया है और संघीय एजेंसियां राज्य में मदद पहुंचा सकती हैं।” आपातकाल की इस घोषणा के बाद गृह विभाग और संघीय आपातकाल प्रबंधन एजेंसी आपदा प्रबंधन प्रयासों में समन्वय स्थापित करेंगी तथा इन कार्यों के लिए आर्थिक सहायता भी देंगी। अभी तक भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

Alaska, after earthquakes Friday, Nov. 30, 2018. (AP)

शक्तिशाली भूकंप के बाद क्षेत्र में 40 बार 7.0 और 5.7 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत भर गयी. वे अपने घरों से निकल कर भागने लगे. अमेरिकी भू-गर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूंकप का पहला तगड़ा झटका एंकरेज से 12 किलोमीटर उत्तर में महसूस किया गया.

अलास्का में 7.0 तीव्रता का भूकंप

एंकरेज अलास्का का सबसे बड़ा शहर है और यहां की कुल आबादी तीन लाख है. वहीं, भूकंप के पहले झटके के कुछ मिनट बाद ही 5.7 तीव्रता के अन्य तेज झटके महसूस किये गये. भूकंप के बाद कई घंटों के लिए उड़ान सेवा रद्द कर दी गयीं.

Alaska, after earthquakes Friday, Nov. 30, 2018. (AP)

उल्लेखनीय है कि अलास्का में तीव्र भूकंप के बाद शुक्रवार को ‘नेशनल ओशियनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ ने सुनामी का अलर्ट जारी किया था.

अलास्का में 7.0 तीव्रता का भूकंप

एजेंसी के यूएस सुनामी वार्निंग सिस्टम की बुलेटिन में कहा गया, ‘उत्तरी अमेरिका में अन्य अमेरिकी और कनाडाई प्रशांत तटीय क्षेत्रों के लिए, सुनामी के खतरे का स्तर का मूल्यांकन किया जा रहा है.’ प्रशांत महासागर सुनामी चेतावनी केंद्र ने कहा कि हवाई द्वीप को कोई खतरा नहीं है.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

+ 29 = 32
Powered by MathCaptcha