
भास्कर ब्यूरो
मुरादाबाद । थाना छजलैट के इलाके से कुछ दिन पूर्व दो सहेलियां घर से फरार हो गई थी और दो दिन पूर्व दो सगी बहनों का अपहरण किए जाने का मुकदमा पिता द्वारा दर्ज कराया गया है। पीड़ित पिता ने छजलैट पुलिस को बताया उसकी बड़ी बेटी 30 वर्षीय और छोटी बेटी 24 वर्षीय का जिला अमरोहा निवासी सोमपाल के 28 साल के बेटे अभिषेक और बिजेंद्र के 23 साल के बेटे प्रशांत ने उनकी दोनो बेटियों का अपरहण कर लिया है । बेटियों के अपहरण किए जाने की शिकायत लेकर जब पीड़ित पिता आरोपियों के घर पहुचा उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया गया। छजलैट पुलिस ने दोनो युवको सहित अभिषेक के पिता सोमपाल और 26 वर्षीय आरोपी अनिल के खिलाफ अपहरण के साथ जान से मारने की धमकी दिए जाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी जिला अमरोहा के गजरौला निवासी बताए जाते हैं। सीओ अंकित तिवारी ने थानाध्यक्ष छजलैट को जल्द ही दोनो युवतियों का पता लगाते हुए आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही किए जाने के आदेश दिए हैं। इतना ही नहीं युवतियों की तलाश में एक टीम का गठन करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में 15 दिन पूर्व ही दो सहेलियां घर से फरार हो गई थी। जिसमें एक नावालिग युवती भी शामिल बताई जाती हैं।