इंस्टाग्राम फ्रेंडशिप कर एआई फोटो से ब्लैकमेलिंग करने वाला साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार…ऐसे बनता था शिकार

सोनभद्र । जनपद की साइबर क्राइम पुलिस ने एक लड़की से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के माध्यम से मित्रता कर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का प्रयोग करते हुए फर्जी व आपत्तिजनक फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने के मामले में राजस्थान के करिमनगर जयपुर निवासी वाशिम खान पुत्र नबाब खान को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने शुक्रवार को बताया की एक लड़की ने 17 सितम्बर 2025 को तहरीर देकर बताया की एक युवक हमारे साथ इंस्टाग्राम से दोस्ती किया फिर एआई के द्वारा हमारी फोटो को आपत्तिजनक बनाकर हमें भेज कर ब्लेकमैल करने लगा। उस व्यक्ति ने हमें आपत्तिजनक फोटो दिखाकर ब्लेकमैल किया और हमारे शादी के लिए रखे जेवरात व धन हड़प लिया है। अभी और सोना व धन की मांग कर रहा है।

एसपी ने बताया की मामले के खुलासे लिए साइबर क्राइम टीम को लगाया गया। साइबर क्राइम थाना ने आईटी एक्ट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की सम्पूर्ण जांच किया। जांच के बाद साइबर क्राइम थाना सोनभद्र के निरीक्षक डी.के. चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्यवाही करते हुए राजस्थान जाकर धोखाधड़ी व उत्पीड़न करने वाले अभियुक्त वाशिम खान पुत्र नबाब खान निवासी सांगानेर, राजस्थान को करीमनगर, जयपुर से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से उत्पीड़न में प्रयुक्त एप्पल मोबाइल फोन सहित अन्य मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि अभियुक्त पीड़िता की शादी हो जाने के बावजूद भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से तैयार किए गए फर्जी फोटो के आधार पर लगातार मानसिक उत्पीड़न एवं ब्लैकमेलिंग कर रहा था। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment