भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। घर से फोन पर बुलाकर युवक तंमचा की बट व लोहे की रॉड से मारपीट कर गंग नहर के निकट युवक मरणासन्न हालत में फैंक दिया । पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट कर जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद के संजय नगर निवासी हिमांशु पुत्र ब्रज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पास किसी व्यक्ति का फोन आया था जिस पर बताया गया कि उसका भाई आलोक गंभीर रूप से घायल अवस्था में गंग नहर पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर वह यहां पहुंचे पुलिस को सूचना दी उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे गाजियाबाद के अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। शिकायत में बताया गया है कि 6, युवकों ने उसे फोन कर बुलाया और गाड़ी में बैठाकर गंग नहर पर ले आए यहां आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया ।आरोपी उसे मरा समझकर ही छोड़ गए। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं...
छत्तीसगढ़ हादसा : पाइप बनाने वाली फैक्ट्री में चिमनी गिरने से 8 मजदूरों की मौत
देश, बड़ी खबर, भास्कर +
बेड पर ससुर के साथ थी बहू, सास ने देखा… फिर टंकी मिला शव
क्राइम, उत्तरप्रदेश, कुशीनगर