शॉर्ट सर्किट से घर में लगी भीषण आग लाखों का सामान जलकर हुआ खाक

मुकेश शर्मा

सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला झारखंडी निवासी जरी व्यापारी के घर में बीती रात्रि शार्ट सर्किट के चलते भयंकर आग लग गई।पुलिस व दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आग में फंसे परिजनों को बाहर निकाला। मोहल्ला झारखंडी निवासी विपुल गर्ग पुत्र विनोद के घर में रविवार की सुबह करीब 3:30 बजे शॉर्ट सर्किट होने से भयंकर आग लग गई आग इतनी भयंकर थी कि रसोई में रखा सिलेंडर फट गया जिसके चलते पूरे घर में आग फैल गई अफरा-तफरी के बीच आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी सूचना पर मौके पर पहुंचे दमकल व पुलिस टीम ने साहस दिखाते हुए कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और घर में मौजूद विकलांग वृद्ध व 75वर्षीय वृद्धा आंखों से कम दिखाई देता है और कानों से सुनाई भी कम देता है को बाहर निकाला लेकिन तब तक घर में रखा सामान स्वाह हो चुका था। पुलिस व दमकल की टीम का साहस देख नगर व परिजन उनकी जमकर सराहना कर रहे हैं। आग लगने से वहां खड़ी कार स्कूटी समेत अन्य सभी सामान जलकर स्वाह हो गया।

चौकी इंचार्ज उम्मीद अली ने दिया साहस का परिचय मोहल्ला झारखंडी में आग लगने की सूचना पर कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर चौकी इंचार्ज उमेद अली मौके पर पहुंचे और दमकल की टीम के साथ आग बुझाने में जी जान एक कर जुट गए दमकल की टीम द्वारा जाली काटी गई अंदर विकलांग दंपत्ति फंसे हुए थे पुलिस के लिए विकलांग दंपत्ति को निकालना एक कड़ी चुनौती थी लेकिन साहसी दरोगा उम्मीद अली ने साहस का परिचय देते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए जान पर खेलकर घर में घुसकर विकलांग वृद्ध व उनकी पत्नी को पीठ पर लादकर सुरक्षित बाहर निकाला जिसके बाद पीड़िता का परिवार व मोहल्ले वासी चौकी इंचार्ज की जमकर सराहना कर रहे हैं।

पहली मंजिल पर फंसे थे परिजन ग्राउंड फ्लोर में लगी थी

आगसाहसी दरोगा उम्मीद अली ने दैनिक भास्कर की टीम को बताया कि आग लगने की सूचना पर व मौके पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि गैलरी में भयंकर आग लगी हुई थी जिसमें वहां खड़ी कार व स्कूटी में आग लगने के चलते अंदर जाना संभव नहीं हो पा रहा था उन्होंने दमकल की टीम की मदद से प्रथम मंजिल पर फंसे परिजनों को निकालने के लिए ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली उसके बाद दूसरी तरफ से ग्रिल तोड़ी गई लेकिन तब तक आग पहली मंजिल पर पहुंच चुकी थी अंदर फंसे विकलांग बुजुर्ग व उनकी 75 वर्षीय पत्नी को वहां से निकालना एक चुनौती था उन्होंने ईश्वर का नाम लेकर जान जोखिम में डालते हुए दंपत्ति तक पहुंचे और विकलांग वृद्ध को स्वयं उम्मीद अली ने अपनी पीठ पर बैठाया जबकि बुजुर्ग महिला को साथी सिपाही ने पीठ पर बैठा कर सुरक्षित बाहर निकाला। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि प्रथम मंजिल पर भयंकर धुआं होने के चलते अगर कुछ देर और मदद नहीं पहुंच पाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

खबरें और भी हैं...